मनबीर भड़ाना बने एचपीएससी के कार्यवाहक +++कर्मियों को मिलेगा गेहूं ऋण



मनबीर भड़ाना बने एचपीएससी के कार्यवाहक चेयरमैन
चंडीगढ़, जाब्यू : हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) के सदस्य मनबीर सिंह भड़ाना को एचपीएससी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल डीपी वत्स के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद यह पद रिक्त था। वत्स इसी माह 15 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए हैं। चूंकि इस समय कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने हैं। इसलिए हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति में राज्य सरकार किसी तरह की देरी नहीं करना चाहती थी। मनबीर भड़ाना को कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जाता है कि अप्रैल माह के अंत तक एचसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा का परिणाम घोषित हो जाएगा। इससे पहले भी भड़ाना एचपीएससी के कार्यवाहक अध्यक्ष रह चुके हैं। भड़ाना तब आरडी श्योकंद के सेवानिवृत्त होने के बाद पहली बार कार्यवाहक अध्यक्ष बने थे।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

चंडीगढ़, जाब्यू : प्रदेश के वित्त मंत्री एचएस चट्ठा ने ऐसे सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तथा तीसरी श्रेणी के ऐसे कर्मचारी जो पूर्व संशोधित वेतनमान में 7000 रुपये तक का मूल वेतन जमा डीपी तथा संशोधित वेतनमान में 8000 रुपये तक वेतन जमा ग्रेड पे प्राप्त कर रहे हैं, को 10000 रुपये का ब्याज मुक्त गेहूं ऋण देने की घोषणा की है। मंगलवार को यह घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि पहले 8000 रुपये का ऋण दिया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 10000 रुपये कर दिया गया है। इस निर्णय से करीब 60,400 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। ऋण की वसूली दस बराबर मासिक किस्तों में की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्क-चार्ज, दैनिक वेतनभोगी या कॉर्पोरेशन या स्थानीय निकाय में प्रतिनियुक्ति आधार पर कार्यरत कर्मियों को गेहूं ऋण मंजूर नहीं किया जायेगा। पति और पत्नी दोनों के सरकारी कर्मचारी होने पर उनमें से एक को यह सुविधा प्रदान की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.