दसवीं में 65% पास, बेटियों ने मारी बाजी

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की सेमेस्टर परीक्षाएं मार्च-2012 के परीक्षार्थियों का परिणाम 65.38 फीसद रहा है। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 48.42 फीसदी रहा है। ये परिणाम 31 मई को घोषित किए जा रहे हैं। इस परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से 4 फीसद ज्यादा पास प्रतिशतता लेकर बढ़त हासिल की है। बोर्ड सचिव डीके बेहरा ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के नतीजे 31 मई को बीएसएनएल मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित हेल्पलाइन नं. 01664-254000 पर प्रात: 9 बजे से उपलब्ध कराए जाएंगे। सचिव ने बताया कि इस परीक्षाफल के आधार पर जिन परीक्षार्थियों ने सितंबर-2012 की री-अपीयर/अतिरिक्त विषय/अंक सुधार की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भेजने हैं वे 640 रुपये वाला आवेदन पत्र 20 जून तक बिना विलंब शुल्क जमा करवा सकेंगे तथा 27 जून तक 100 रुपये एवं 4 जुलाई तक 300 रुपये और 31 जुलाई तक जमा करवाने पर 1000 रुपये विलंब शुल्क देना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र बोर्ड द्वारा रजिस्टर्ड पुस्तक विक्रेताओं, बोर्ड के जिला समन्वय केंद्रों या बोर्ड मुख्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरियर के माध्यम से प्राप्त कोई भी आवेदन-पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.