४०० गिरफ्तार, फिर रिहा


सीएम से मिलने की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों और शिक्षकों में नोंकझोंक 
इधर, भड़के अतिथि अध्यापक, बोले- 
भास्कर न्यूज त्न रोहतक
पात्र अध्यापकों द्वारा शहर के सेक्टर 6 में निकाली गई रविवार को बलिदान रैली स्थल पर जमकर बवाल हुआ। सीएम से न मिलने देने पर पुलिस और पात्र अध्यापकों के बीच जमकर नोकझोंक हुई। बार बार नहीं समझाने के बाद जब अध्यापक नहीं माने तो पुलिस ने करीब 400 पात्र अध्यापकों को गिरफ्तार कर लिया। थाने में एसडीएम ने मुचलका भरवा कर इन्हें छोड़ दिया। इससे पहले, जब एसपी विवेक शर्मा और एडीसी आरसी बिधान ने प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना सुहासिनी को बुलाकर उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया तो इसका कोई असर न होते देख एसपी विवेक शर्मा ने फौरन गिरफ्तारी के आदेश दे दिए। मौके की स्थिति को भांपते हुए सुबह से ही बस अड्डे से लेकर सेक्टर 6 तक पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ तैनात रहा। वहीं शाम के पांच बजे तक सेक्टर 6 पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।

अध्यापकों को जबरन रोडवेज बसों में डाला : गिरफ्तारी का आदेश मिलते ही, पुलिस बल फौरन हरकत में आ गई। सभी अध्यापकों को हरियाणा रोडवेज की बसों में जबरन बैठाया गया। इस दौरान सभी अध्यापक प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। अध्यापकों को बसों में बैठाकर अलग-अलग थानों में भेज दिया गया।

हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से एसपी ने स्थान को सार्वजनिक करने से मना कर दिया। सुखपुरा चौक स्थित सदर थाने में कुछ अध्यापकों को लाया गया। इस दौरान अध्यापकों ने नारेबाजी जारी रखी।

रोहतक. पात्र अध्यापकों को गिरफ्तार कर ले जाते पुलिस कर्मी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age