अब सरकारी स्कूल किसी भी मायने में प्राइवेट स्कूलों से पीछे नहीं रहेंगे। गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए प्रदेश सरकार अब स्कूली छात्राओं के लिए समर कैंप आयोजित करने जा रही है। इसके लिए 88 ब्लॉकों को चुना गया है। प्रत्येक ब्लॉक में चार-चार स्कूलों में समर कैंप आयोजित होंगे। हर जिले में दस ऐसे विद्यालय लिए जाएंगे जहां अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की संख्या अधिक होगी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारी स्कूलों की पहली से आठवीं कक्षाओं में पढ़ने वाली बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाने के लिए समर वेकेशन कैंपों का आयोजन पहली जून से किया जाएगा। प्रत्येक स्कूल में 50 छात्राओं के भाग लेने का प्रावधान है। यमुनानगर के छह ब्लॉकों के 24 स्कूलों में शिविर लगेंगे। सहायक परियोजना समन्वयक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक में दो शिविर पहली से 15 जून तक और शेष दो शिविर 16 से 30 जून तक लगाए जाएंगे। प्रतिदिन छह घंटे के इस आयोजन के लिए प्रति बालिका 800 रुपये का बजट आवंटित किया गया है अर्थात प्रति शिविर 40 हजार रुपये। प्रदेश में 352 कैंपों के लिए 1,40,80,000 रुपये जारी किए गए हैं।
------------------------------------------------------
पात्र अध्यापकों ने आमरण अनशन के चौथे दिन खुद भूखा रहकर दूसरों को हलवा खिलाया। इस बीच, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन को समर्थन दिया है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव दीपक गोस्वामी ने संगठन की ओर से पात्र अध्यापकों को लिखित समर्थन पत्र सौंपते हुए कहा कि जब प्रदेश में कोई भी वर्ग पात्रता परीक्षा से छूट देने की मांग नहीं कर रहा है और प्रदेश में 1 लाख पात्रता परीक्षा पास प्रतिभावान युवा मौजूद हैं तो फिर सरकार ने छूट का निर्णय किस आधार पर लिया है। आमरण अनशन के चौथे दिन संघ की महिला विंग की प्रधान अर्चना सुहासिनी का स्वास्थ्य तेजी से गिर रहा है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने प्राथमिक शिक्षक संघ के समर्थन पर उनका आभार व्यक्त किया।
------------------------------------------------------
पात्र अध्यापकों ने आमरण अनशन के चौथे दिन खुद भूखा रहकर दूसरों को हलवा खिलाया। इस बीच, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन को समर्थन दिया है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव दीपक गोस्वामी ने संगठन की ओर से पात्र अध्यापकों को लिखित समर्थन पत्र सौंपते हुए कहा कि जब प्रदेश में कोई भी वर्ग पात्रता परीक्षा से छूट देने की मांग नहीं कर रहा है और प्रदेश में 1 लाख पात्रता परीक्षा पास प्रतिभावान युवा मौजूद हैं तो फिर सरकार ने छूट का निर्णय किस आधार पर लिया है। आमरण अनशन के चौथे दिन संघ की महिला विंग की प्रधान अर्चना सुहासिनी का स्वास्थ्य तेजी से गिर रहा है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने प्राथमिक शिक्षक संघ के समर्थन पर उनका आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment