हिंदी व्याख्याता के लिए नए सिरे से परीक्षा लो


नई दिल्ली त्न सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा लोकसेवा आयोग को निर्देश दिया कि वह हिंदी व्याख्याताओं की भर्ती के लिए नए सिरे से लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन करे। शीर्ष अदालत ने यह निर्देश अनुसूचित जाति की एक महिला उम्मीदवार की उस याचिका को बरकरार रखते हुए दिया, जिसमें कहा गया था कि अधिकारियों ने कुछ उम्मीदवारों पर कृपादृष्टि करने के लिए जानबूझकर उत्तर पुस्तिकाओं को नष्ट कर दिया था।

न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी और न्यायमूर्ति एसजे मुखोपाध्याय की पीठ ने उम्मीदवार पूनम रानी की शिकायत से सहमति जताई कि आयोग ने दुर्भावनावश अक्टूबर 2008 में आयोजित परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं नष्ट कर दीं ताकि चयन प्रक्रिया की न्यायिक जांच से बचा जा सके। उत्तर पुस्तिकाओं को नष्ट किया जाना शीर्ष अदालत के पूर्व के फैसले और आयोग द्वारा पारित प्रस्ताव के विपरीत है।

पीठ ने अधिकारियों की उस दलील को खारिज कर दिया कि उत्तर पुस्तिकाएं कुछ भ्रमवश और अनजाने में नष्ट कर दी गईं। न्यायमूर्ति जीएस सिंघवी ने अपने फैसले में कहा, 'उत्तर पुस्तिकाओं को तीन महीने के लिए सुरक्षित नहीं रखने के संबंध में सचिव द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण पूरी तरह से अस्वीकार्य है क्योंकि न तो आयोग और न ही उसकी तरफ से पेश हुए वकील ने दलील दी कि संबद्ध अधिकारियों को एक अक्टूबर 1994 के प्रस्ताव की जानकारी नहीं थी।' पीठ ने कहा, 'इसलिए आयोग के अधिकारियों की रिकॉर्ड को नष्ट करने की कार्रवाई को पूरी तरह मनमानीपूर्ण और अनुचित कहा जा सकता है।



'

पीठ ने कहा, 'इस कवायद का एकमात्र उद्देश्य इस बात को सुनिश्चित करना लगता है कि चयन के नतीजे को चुनौती दिए जाने की स्थिति में अदालत चयन प्रक्रिया निष्पक्ष थी या नहीं या उम्मीदवारों के साथ भेदभाव किया गया इस बात का पता लगाने के उद्देश्य से रिकॉर्ड की जांच करने में सक्षम नहीं हो सके।'

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.