केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) ने सभी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए तकनीकी तैयारी शुरू कर दी है। न मोबाइल काम आएगा और न ही ब्लू टूथ। दूसरे की जगह परीक्षा देने का प्रयास भी विफल किया जाएगा। इसके लिए मोबाइल जैमर, फिंगर और फोटो प्रिंट लैब की व्यवस्था की जा रही है। पिछले हफ्ते ही इस पर टेंडर बुलाए गए हैं। उम्मीद है कि इसी वर्ष व्यवस्था बना ली जाएगी। 1. मोबाइल जैमर
पिछले सालों में मोबाइल, ब्लू टूथ और 3जी तकनीक से नकल के मामले सामने आए हैं। इसे रोकने के लिए मोबाइल जैमर खरीदने का फैसला किया है। इससे कोई मोबाइल काम नहीं करेगा। यह सीडीएमए, जीएसएम, 3जी, 4जी, स्पाई कैमरा, वाई-फाई और ब्ल्यू-टूथ नेटवर्क को जाम कर देगा।
पिछले सालों में मोबाइल, ब्लू टूथ और 3जी तकनीक से नकल के मामले सामने आए हैं। इसे रोकने के लिए मोबाइल जैमर खरीदने का फैसला किया है। इससे कोई मोबाइल काम नहीं करेगा। यह सीडीएमए, जीएसएम, 3जी, 4जी, स्पाई कैमरा, वाई-फाई और ब्ल्यू-टूथ नेटवर्क को जाम कर देगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment