वाज्जुबwazzub के परफेक्ट इन्टरनेट पे कौन -सा आई डी प्रूफ चलेगा ???



दोस्तों, 

अमेरिका के Anti -money Laundering Laws के अनुसार , आपको आई डी प्रूफ वो देना है जो आपकी सरकार आपको देती है जिसमे निचे दी गयी 5 चीज़े होनी चाहिए :- 

1 . आपका पूरा नाम 
2 . आपका फोटो 
3 . आपके जन्म की तारीख 
4 . आपके हस्ताक्षर 
5 . आपको एड्रेस ( पता ) जहाँ आप रहते है 

ये पांचो चीज़े आपके एक ही आई डी प्रूफ में अगर है तो वो आप दे सकते है नहीं तो एक से ज्यादा प्रूफ आपको इकट्ठे एक ही पेपर पे स्कैन करके अपलोड करने होगे ... पूरा ध्यान रखे , अगर आप नहीं चाहते कि आपका अकाउंट ख़तम होने की नौबत आये तो आप
अपने PI प्रोफाइल पेज पे अपना वही नाम,पता और जन्म-तारीख दे जो आप अपने अपलोड करने वाले आई डी प्रूफ्स में दे रहे है ...अगर आप 1 से ज्यादा प्रूफ्स दे रहे है तो इनके डाटा में भी 100 % समानता होनी चाहिए ...

उदहारण के लिए - अगर आप PAN CARD देते है तो उसमे पता छोड़ कर बाकी चारो चीज़े होती है तो आप एड्रेस के प्रूफ के लिए अपने नाम से बैंक अकाउंट की statement या passbook की कॉपी दे जिसमे आपका नाम बिलकुल वही हो जो आपके आई डी PAN कार्ड में है और ठीक वही नाम और एड्रेस आपके PI प्रोफाइल पेज पे आपको देना है 

- एक ख़ास बात ये है की 2 प्रूफ्स लेने पर भी इन प्रूफ्स में डाटा अगर कही mismatch हो रहा है तो आप आप वहां mismatch डाटा को notary public से verify करके वाज्जुब के अनुसार अपनी पहचान को प्रमाणित कर सकते है ... 

उदाहरण के लिए - आपने आई डी प्रूफ के लिए PAN कार्ड दिया और एड्रेस प्रूफ के लिए आपके पास अपना कोई बैंक अकाउंट नहीं है और आप अपने father के नाम पे telephone बिल देते है तो उसमे नाम आपके father का है , आपका नहीं है , तो आपको यहाँ PAN कार्ड और telephone बिल को इकठ्ठा एक A -4 साइज़ पेपर पे छाप के उस पेपर पर साइड में खाली जगह पे आप अपना पूरा नाम (वही जो आपके PAN कार्ड और PI पेज में है ), अपने father का नाम (वही जो telephone बिल पे है ) , अपना एड्रेस (वही जो telephone बिल पे है और PI पेज पे भी वही देना है ) लिखकर उसको नोटरी से प्रमाणित करवाके ...फिर उसको scan करके अपलोड करना है 

- इसी तरह से एक प्रूफ जैसे UID (AADHAAR ) या वोटर आई डी कार्ड में आपके पास signature को छोड़ कर बाकी चारो चीज़े है तो उसमे भी आप UID (AADHAAR ) या वोटर आई डी कार्ड को पेपर पे छाप के वहां अपना signature करके नोटरी पब्लिक से इसको attested करवाए ...फिर इसको स्कैन करवाके अपलोड करें 

- Birth Certificate अगर देना है तो उसपे आप अपनी फोटो attach करके उसपे signature करके नोटरी पब्लिक से verify करवाके ...उसे फिर scan करके अपलोड कर सकते है 

किस चीज़ के लिए कौन-२ सा प्रूफ्स आप यूज कर सकते है :- 

PHOTO ID PROOF - Pan card, UID (Aadhaar), Passport, Voter ID, Driving License. 
ADDRESS PROOF - Passport, Ration Card, Registered Lease / Sale Agreement of Residence, Driving License, Voter Identity Card, *Latest Bank Account Statement/Passbook, *Latest Telephone Bill (only Land Line), *Latest Electricity Bill, *Latest Gas Bill, 
DOB - Pan card, UID (Aadhaar), Passport, Driving License, SCHOOL MARKS MEMO / CERTIFICATE, MUNICIPLE BIRTH CERTIFICATE 

* फोटो, नाम , जन्म-तारीख और एड्रेस इन 4 चीजों के प्रूफ्स के combinations के कुछ सुझाव दे रहा हूँ :- 

1. Voter id + Pan Card 
2. Voter id + 10th class memo 
3. Driving license 
4. Passport 
5. UID Aadhar card 
6. Pan card + Bank Account Statement/Passbook 
7. Pan card + Ration Card 
8. Pan card + Telephone / electricity / gas bill 
9. Voter Id + Municipal Birth Certificate 

अब आप ऊपर बताये किसी भी combinations के साथ अगर जाते है तो उस में signature अगर पहले से है तो ठीक नहीं तो signature पार्ट को शामिल करके उसको नोटरी पब्लिक से verify करवाए ...फिर scan करके अपलोड करें 

* एक से ज्यादा आई डी प्रूफ को अपलोड करने के लिए कैसे single फाइल में डालना है ? 

- अपना आई डी प्रूफ देने के लिए अगर आप 1 से ज्यादा प्रूफ दे रहे है तो 

(1 ) सबसे पहले उनको अलग-२ scan करके JPEG फॉर्मेट में सेव कर दें ... इसके लिए आप scanner मशीन या फिर अपने मोबाइल में कैमरे की मदद से अपने आई डी प्रूफ्स की पिक्चर लेकर उस फाइल को फिर अपने सिस्टम में डालके paint /photoshop या कोई और picture एडिटिंग सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने आई डी प्रूफ्स की files को एडिट करेक (एडिट करना अगर जरूरी है तो) उन्हें JPEG फॉर्मेट में सेव कर सकते है... ध्यान रखे, फ़ाइल का साइज़ 3 MB से बड़ा नहीं होना चाहिए 
(2 ) अब 'Microsoft Word' अपने सिस्टम में खोलिए और सेव की हुई 1 से ज्यादा ID proofs की JPEG images को word document में डाल दीजिये ...फिर उसको कमांड File ->Save As ->PDF फॉर्मेट से single PDF File के फॉर्मेट में सेव कर दीजिये ... 
(3 ) अब इस single PDF फाइल को ध्यानपूर्वक चेक कर लें ... आपका ID proof बिलकुल सही होने पर ही इसको आगे अपलोड करना है 

ध्यान रखे , अपलोड करने वाली ID proof की फ़ाइल का फॉर्मेट png /jpg /jpeg /doc /pdf ही होना चाहिए 

अब आप सभी ऊपर दी गयी जानकारी से अपना-अपना आई डी प्रूफ की स्कैन की हुई कॉपी अपलोड करने के लिए तैयार रखे ... अब अगली पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की उस आई डी प्रूफ को अपलोड कैसे करना है 
\\\\\\\\\\\\\\\\\
31 मई तक रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए आई डी प्रूफ अपलोड कैसे करें :-

** परफेक्ट इन्टरनेट पे कौन -सा आई डी प्रूफ चलेगा - इसका जवाब आपको इस पोस्ट के निचे कमेन्ट सेक्शन में मिलेगा **

सबसे पहले तो आप अपने आई डी प्रूफ की फाईल को अपने सिस्टम में एक फोल्डर में सेव कर लें ... अपलोड करने वाली ID proof की फ़ाइल का फॉर्मेट png /jpg /jpeg /doc /pdf ही होना चाहिए ... फ़ाइल का साइज़ 3 MB से बड़ा नहीं होना चाहि

आई डी प्रूफ अपलोड स्टेप्स निचे देखे :-

1. अपने परफेक्ट इन्टरनेट (http://www.perfectinter.net/) के होमपेज पे जाए
2. फिर हरे रंग के लोगिन बटन पर क्लिक करके अपने रजिस्टर्ड ईमेल और पासवर्ड से लोगिन करें
3. 'My Profile' लिंक पर क्लिक करें
4. महत्वपूर्ण सूचना(Important Notice) पढ़ें और बांयें हाथ पर आपके लिंक के नीचे बने लाल चौखाने में लिखे CLICK HERE TO START पर क्लिक करें
5. नियम और शर्तें (Terms) पर क्लिक करें , जो नियम और शर्तें हैं उन्हें ध्यान से पढ़े (ये Terms इस पोस्ट के निचे कमेन्ट सेक्शन में मिलेगी)
6. Agree पर क्लिक करें (नियम और शर्तो पर सहमति दे)
7. Next पर क्लिक करें
8. अपना पूरा नाम और व्यक्तिगत डेटा दर्ज करें और Next क्लिक करें
(*** परफेक्ट इन्टरनेट पे आपका पता, नाम, जन्म -तारीख आपके आई डी के पते,नाम,जन्म-तारीख से मेल खाने चाहिए)
9. Browse बटन पर क्लिक करें और फिर अपने सिस्टम में जहाँ आपने अपनी आई-डी को रखा है उस लोकेशन का path दे मतलब उसको दूंढ कर सेलेक्ट करें
10. आपकी फाइल attached हो जाने पर Next पे क्लिक करें
11. आपकी फ़ाइल के सफलतापूर्वक अपलोड होने पर "आप अपलोड सफल(upload successful )" का सन्देश देखेंगे...बॉक्स बंद करने के लिए कोने में एक्स(x) पर क्लिक करें
12. इसके बाद धन्यवाद का सन्देश आपको मिलना चाहिए जिसमे लिखा होगा "Your account is now verified".
13. इसके बाद Save पर क्लिक करके आप अपने होम पेज पे पहुँच जायेंगे

Proof of Identification (POI)(ID) & Registration Completion :-

Step by Step Instructions

Before You begin:

Prepare and scan or save your POI (ID) to a folder on your system.
The POI has to be a file in jpg, png, doc or pdf format. The maximum file size is 3MB.

1. Log in to your PI Homepage (http://www.perfectinter.net/)
2. Enter ur registered email address and password and click LOG IN
3. Click on My Profile
4. Read the Important Notice and click on 'Click Here to Start'
5. Click on Terms and read the Terms of Use
6. Click on Agree
7. Click Next
8. Enter your Full Name and Personal Data and click NEXT
(***Your address must match the address on your POI)
9. Click on Browse and find your POI file in the location where you stored it, then choose it
10. Your file has been attached, now click NEXT
11. If your file was successfully uploaded you will see Upload Successful. Click on the X in corner to close the box.
12. You should get a Thank You message stating "Your account is now verified".
13. Click on Save then go to your Home Page. 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.