+2 result 6june sites
www.hbse.nic.in
www.bseh.gov.in
www.indiaresults.com
www.schools9.com
www.examresults.net
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च में संपन्न हुई 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम 67.82 फीसद रहा। स्वयंपाठी छात्रों का परिणाम 59.70 फीसद रहा। यह परिणाम 5 जून को सुबह नौ बजे से देखे जा सकेंगे। लड़कों के मुकाबले लड़कियां 17 फीसद ज्यादा पास हुई हैं। इस परीक्षा में 2 लाख 54 हजार 494 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 172598 पास हुए हैं। परीक्षा में 141170 लड़के प्रविष्ट हुए थे। इनमें से 85,085 पास हुए। इनका लड़के पास प्रतिशत 60.27 रहा है, जबकि 1,13,324 प्रविष्ट छात्राओं में से 87,513 पास हुई। इन का छात्राओं पास प्रतिशत 77.22 रहा है। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 59.70 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षाफल के आधार पर जिन परीक्षार्थियों ने सितंबर-2012 की रि-अपीयर/अतिरिक्त विषय/अंक सुधार की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भेजने हैं, वे 640 रुपये वाला आवेदन पत्र 25 जून तक बिना विलंब शुल्क जमा करा सकेंगे। इसके बाद 2 जुलाई तक 100 रुपये एवं 9 जुलाई तक 300 रुपये और 31 जुलाई तक जमा कराने पर 1000 रुपये विलंब शुल्क देना होगा।
www.hbse.nic.in
www.bseh.gov.in
www.indiaresults.com
www.schools9.com
www.examresults.net
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की मार्च में संपन्न हुई 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम 67.82 फीसद रहा। स्वयंपाठी छात्रों का परिणाम 59.70 फीसद रहा। यह परिणाम 5 जून को सुबह नौ बजे से देखे जा सकेंगे। लड़कों के मुकाबले लड़कियां 17 फीसद ज्यादा पास हुई हैं। इस परीक्षा में 2 लाख 54 हजार 494 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 172598 पास हुए हैं। परीक्षा में 141170 लड़के प्रविष्ट हुए थे। इनमें से 85,085 पास हुए। इनका लड़के पास प्रतिशत 60.27 रहा है, जबकि 1,13,324 प्रविष्ट छात्राओं में से 87,513 पास हुई। इन का छात्राओं पास प्रतिशत 77.22 रहा है। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 59.70 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षाफल के आधार पर जिन परीक्षार्थियों ने सितंबर-2012 की रि-अपीयर/अतिरिक्त विषय/अंक सुधार की परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भेजने हैं, वे 640 रुपये वाला आवेदन पत्र 25 जून तक बिना विलंब शुल्क जमा करा सकेंगे। इसके बाद 2 जुलाई तक 100 रुपये एवं 9 जुलाई तक 300 रुपये और 31 जुलाई तक जमा कराने पर 1000 रुपये विलंब शुल्क देना होगा।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment