एमडीयू ने घोषित किए कई परिणाम+++गुड एकेडमिक रिकार्ड की शर्त खत्म होगी


एमडीयू ने सोमवार को बीए आनर्स, राजनीति विज्ञान, संस्कृत, भूगोल, मनोविज्ञान- के तृतीय सेमेस्टर, बीएससी बायोटेक्नोलॉजी के प्रथम सेमेस्टर व बीएससी बायोइंफोमेटिक्स के -प्रथम, तृतीय एवं पांचवें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम जारी किया है। परीक्षाएं गतवर्ष दिसंबर में हुईं थीं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परिणाम विश्वविद्यालय की साइट पर उपलब्ध है। 
प्रेमी जोड़े की शादी में शामिल हुई पंचायत

हांसीत्नएक प्रेमी जोड़े ने रविवार देर शाम यहां मंदिर में शादी कर ली। युवक माजरा का तो युवती शामलो खुर्द की है। इस शादी में प्रेमी जोड़ा अकेला नहीं था बल्कि माजरा व शामलो खुर्द पंचायत के लोग भी इसमें शरीक हुए। माजरा का विजय कुमार शामलो खुर्द में एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। वहीं भट्ठे पर काम करने वाली शीला से उसे प्यार हो गया। ये दोनों एक ही बिरादरी से संबंध रखते हैं लिहाजा दोनों के परिवारों ने उनकी शादी करवाने का फैसला लिया। इस शादी में दोनों परिवारों के अलावा पंचायत के लोग भी शामिल हुए।

अब निजी कॉलेजों में नहीं होगी बीएड परीक्षा

सिरसात्न इस बार बीएड व एमएड की परीक्षा के लिए सेल्फ फाइनेंसड या निजी कॉलेजों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। सरकार ने नकल रोकने की दिशा में कदम उठाते हुए विश्वविद्यालयों को इसके लिए जरूरी हिदायतें जारी कर दी है। चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (सीडीएलयू) में तीन जुलाई से बीएड व एमएड की परीक्षा होंगी। इसमें लिए सिरसा व फतेहाबाद में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर करीब 3700 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसके साथ ही खास बात होगी कि जिस कॉलेज के विद्यार्थी जहां परीक्षा देंगे वहां उस कॉलेज के टीचर की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। इससे पूर्व सेल्फ फाइनेंसड कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे जहां से नकल की शिकायतें अधिक आती थी।

केयू ने जारी किया बीकॉम का रिजल्ट

कुरुक्षेत्रत्न कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (केयू) की परीक्षा शाखा ने अप्रैल 2012 में ली गई बीकॉंम थर्ड ईयर का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. हुक्म सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में बैठे कुल 1690 छात्रों में से 878 पास हुए। छात्रा परीक्षा का परिणाम केयू की आधिकारिक वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
गुड एकेडमिक रिकार्ड की शर्त खत्म होगी
 

अध्यापक भर्ती बोर्ड के सदस्य जगदीश प्रसाद के बयान से हजारों युवाओं को राहत 
रेवाड़ी त्न शिक्षकों की भर्ती के लिए बनाए गए नियमों में ढील दी जाएगी। अगले दो-तीन दिन में नोटिफिकेशन जारी कर 'गुड एकेडमिक रिकार्ड' की शर्त खत्म की जा सकती है। इस शर्त के अनुसार, अध्यापक भर्ती बोर्ड ने सात जून को करीबन १५ हजार पद भरने के लिए जो विज्ञापन निकाला था, उसमें केवल वही युवा आवेदन कर सकते हैं जिनके तीन लोअर परीक्षाओं (१०वीं, १२वीं व बीए) में से दो में कम से कम 50 फीसदी और एक में 45 फीसदी अंक हैं।

सोमवार को भास्कर से बातचीत में अध्यापक भर्ती बोर्ड के सदस्य जगदीश प्रसाद ने कहा, 'अंकों की न्यूनतम अनिवार्यता की शर्त का आइडिया सीबीएसई पद्धति से लिया गया था। उस समय हमें जरा भी उम्मीद नहीं थी कि इस पर इतना बड़ा विवाद हो जाएगा लेकिन अब हमारी मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बातचीत हो चुकी है। उम्मीद है कि दो-तीन दिन में नोटिफिकेशन जारी हो जाएगी।'
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
इस बार बीएड व एमएड की परीक्षा के लिए सेल्फ फाइनेंसड या निजी कॉलेजों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। सरकार ने नकल रोकने की दिशा में कदम उठाते हुए विश्वविद्यालयों को इसके लिए जरूरी हिदायतें जारी कर दी है। चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (सीडीएलयू) में तीन जुलाई से बीएड व एमएड की परीक्षा होंगी। इसमें लिए सिरसा व फतेहाबाद में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर करीब 3700 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। इसके साथ ही खास बात होगी कि जिस कॉलेज के विद्यार्थी जहां परीक्षा देंगे वहां उस कॉलेज के टीचर की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। इससे पूर्व सेल्फ फाइनेंसड कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए जाते थे जहां से नकल की शिकायतें अधिक आती थी। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.