राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) में विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी) तथा अन्य पिछड़ा (ओबीसी) के अभ्यर्थियों को पात्रता उत्तीर्णाक में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। नोडल एजेंसी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऐसे अभ्यर्थियों से प्रमाण पत्र मांगे हैं। इधर आरटेट के लिए अब तक प्रदेश के 1.5 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा के मुताबिक एसबीसी व ओबीसी के जो अभ्यर्थी रियायत का लाभ लेना चाहते हैं, वे आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई तक सक्षम अधिकारी द्वारा जारी एसबीसी व ओबीसी के प्रमाण पत्र जारी करा लें। ये प्रमाण पत्र 6 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए। बोर्ड की ओर से जल्द ही चिह्न्ति संग्रहण केंद्रों की सूची जारी की जाएगी। इन केंद्रों पर डाउनलोड किए आवेदन पत्र, मूल बैंक चालान,
मूल शपथपत्र, मूल घोषणा पत्र तथा संबंधित अन्य दस्तावेजों के साथ जमा किए जाएंगे। शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई तक किए जा सकेंगे। बोर्ड की ओर से इन दिनों ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है। बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा के मुताबिक अब 1.5 लाख आवेदन आ चुके हैं। इसका क्रम बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment