व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह 16 से +++एमए ¨हदी का परिणाम घोषित कुरुक्षेत्र+++बीएड परीक्षा की सारिणी में संशोधन रोहतक+++बीसीए का परिणाम जारी रोहतक

  : सभी रोजगार कार्यालयों के माध्यम से 16 से 20 जुलाई तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य लोगों को रोजगार कार्यालयों में उपलब्ध व्यावसायिक मार्गदर्शन संबंधी सुविधा की जानकारी देना, उच्च, उच्चतर माध्यमिक स्कूलों व कॉलेजों से निकलने वाले विद्यार्थियों को उपलब्ध नौकरियों तथा प्रशिक्षण के बारे में सूचना देना तथा स्कूल छोड़ने वाले विद्यार्थियों को उनकी योग्यता, रुझान, प्राप्तियों आदि के अनुसार उन्हें अपने व्यवसाय चुनने के लिए सहायता देना है।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
 : कुवि ने बुधवार को एमए हिंदी का परीक्षा परिणाम घोषित किया।
 परीक्षा नियंत्रक यशपाल गोस्वामी ने बताया कि दिसंबर 2011 में आयोजित एमए हिंदी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा में भाग लेने वाले 714 में से 417 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की है।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
बीएड परीक्षा की सारिणी में संशोधन रोहतक :
 मदवि ने बीएड (वाíषक) परीक्षा सारिणी में आंशिक संशोधन किया है। संचालन शाखा के विशेष कार्य अधिकारी वीपी नांदल ने बताया कि 13 जुलाई को टीचिंग ऑफ संस्कृत (ओल्ड-14052) तथा (न्यू -14548) परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी। 23 जुलाई को निर्धारित टीचिंग ऑफ मैथ्स (ओल्ड-14053) तथा (न्यू -14549)
परीक्षा अब 24 जुलाई को होगी। बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन का अंग्रेजी पेपर (14479) 18 जुलाई को होगा
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
बीसीए का परिणाम जारी रोहतक 
: मदवि ने मई 2012 में हुई बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने यह जानकारी दी। बीडीएस की वार्षिक परीक्षा 20 से रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि द्वारा 20 जुलाई से बीडीएस की वार्षिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। सहायक रजिस्ट्रार बीआर शर्मा ने बताया कि बीडीएस प्रथम वर्ष की पहली परीक्षा 20 जुलाई से, बीडीएस द्वितीय वर्ष की 21 से, तृतीय वर्ष की 22 से व चतुर्थ वर्ष की परीक्षा 21 जुलाई से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेंगी। परीक्षा का समय दोपहर एक से 4 बजे रखा गया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age