शिक्षक भर्ती बोर्ड जल्द ही मास्टर और जेबीटी शिक्षक पदों की भर्ती करेगा जबकि पीजीटी के पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है- मंत्री गीता भुक्कल

हरियाणा की शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि शिक्षक भर्ती बोर्ड जल्द ही मास्टर और जेबीटी शिक्षक पदों की भर्ती करेगा जबकि पीजीटी के पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
उन्होंने यह बात झज्जर स्थित अपने निवास स्थान पर शनिवार को लोगों की समस्याएं सुनने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा को शिक्षा का हब बनाना चाहते है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा में राजीव 
गांधी एजुकेशन सिटी, एम्स-दो, आईआईएम, आईआईटी सहित देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान स्थापित किए जा रहे हैं। आने वाली पीढ़ी को स्तरीय शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश की इस प्राथमिकता को पूरा करने के लिए सरकार ने गंभीरता से प्रयास किए है। इन्हीं प्रयासों की बदौलत आज हरियाणा की नीतियों की देशभर में सराहना हो रही है।  झज्जर में बनने वाले शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान, पुलिस कालेज जैसे संस्थान भी मौजूदा सरकर की शिक्षा हितैषी होने का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम को लागू कर हरियाणा सरकार ने हर बच्चे को पढ़ाई का हक दिलाया है।  श्रीमती भुक्कल ने बीबीपुर पंचायत से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बीबीपुर की महिलाओं ने इतिहास रचा है। बीबीपुर की महिलाओं के

इस कदम की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। सिर्फ  लड़ाई-झगड़ों का निपटारा ही नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का निवर्हन कर पंचायतें सामाजिक विकास में सक्रिय भूमिका अदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं के लिए बीबीपुर की महिलाओं ने एक मिसाल कायम की है। कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई के खिलाफ माहौल तैयार  करने में यह पंचायत इतिहास में दर्ज होगी।
झज्जर शहर में पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि शहर के विकास के लिए प्रशासन और सरकार की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। प्रदेश सरकार की ओर से पर्याप्त राशि शहर के विकास के लिए उपलब्ध कराई गई है। संबंधित विभागों के अधिकारी गंभीरता दिखाते हुए कार्य करें। इससे पहले शिक्षा मंत्री ने अपने निवास स्थान पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समाधान के निर्देश भी दिए।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.