हरियाणा ओपन स्कूल के छात्रों को भी सीपीई का लाभ मिलेगा। इसके लिए छात्रों के ट्यूटर सतत मूल्यांकन के नाम पर 20 अंक दे सकेंगे। इस संबंध में हरियाणा ओपन स्कूल प्रशासन ने फैसला किया है। अब तक यह सुविधा केवल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में ही थी। लेकिन अब हरियाणा ओपन स्कूल के छात्रों को भी सीपीई के 20 अंक दिए जाएंगे। सीपीई को तीन वर्गो में बांटा गया है। इनमें असाइनमेंट, अटेंडेंस व कक्षा में उपस्थिति के अलग-अलग अंक निर्धारित किए गए हैं। हरियाणा ओपन स्कूल की उपनिदेशक प्रतिभा दहिया ने बताया कि सीपीई के अंक संबंधित छात्रों के ट्यूटर को ही देने का अधिकार दिया गया है। ट्यूटर छात्रों का फीडबैक शिक्षा बोर्ड को देंगे और उसी के तहत अंक दिए जा सकेंगे। गौरतलब है कि अब तक केवल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में सीपीई के अंक देने का प्रावधान था और हरियाणा ओपन स्कूल के छात्र इससे वंचित रहते थे। हर माह दो दिन होगी ऑन डिमांड
परीक्षा हरियाणा ओपन स्कूल प्रशासन ने आन डिमांड परीक्षा हर माह दो दिन आयोजित करने का फैसला किया है। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आन लाइन किया जाता है और संचालन शिक्षा बोर्ड मुख्यालय भिवानी में किया जाएगा, इससे छात्र परीक्षा के लिए लंबा इंतजार करने से बच सकेंगे।
परीक्षा हरियाणा ओपन स्कूल प्रशासन ने आन डिमांड परीक्षा हर माह दो दिन आयोजित करने का फैसला किया है। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आन लाइन किया जाता है और संचालन शिक्षा बोर्ड मुख्यालय भिवानी में किया जाएगा, इससे छात्र परीक्षा के लिए लंबा इंतजार करने से बच सकेंगे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment