जयपुर.राज्य में 9 सितंबर को होने वाली आरटेट के लिए प्रदेशभर में 1,388 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 5 लाख 9 हजार 207 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है। इस बार छात्रों को परीक्षा के बाद ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी मिलेगी। रिजल्ट घोषित होने के सात दिन पहले उत्तर कुंजी भी जारी कर दी जाएगी।
शिक्षामंत्री बृजकिशोर शर्मा की अध्यक्षता में आरटेट की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में यह जानकारी दी गई। शर्मा ने बताया कि केंद्र पर केवल केंद्राधीक्षक, अतिरिक्त केंद्राधीक्षक और फ्लाइंग स्क्वायड ही मोबाइल रख सकेंगे। रोडवेज और रेलवे को भी विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment