प्रदेश के अध्यापक भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली गई पीजीटी शिक्षकों की भर्ती निकलने के बाद से ही विवादों के घेरे में रही है। कभी शिक्षकों की योग्यता पर सवाल उठे तोकभी गुड एकेडमिक रिकार्ड और चार साल के शिक्षणअनुभव को छूट देने पर। सोमवार को इस मामले में एक और नया पन्ना जुड़ गया है नौंवी व 10वीं कक्षा को पढ़ाने वाले शिक्षकोंके अनुभव को भीचार साल की अनुभव श्रेणी में शामिल करने का। इस मामले को लेकर प्राइवेट स्कूलों में नौंवी व 10वीं कक्षा को पढ़ा रहे शिक्षकों ने थ्री टायर सिस्टम को आधारबनाकर आवाज उठाई है। इतना ही
नहीं शिक्षकों ने इस मामले को लेकरसीनियर सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय, अध्यापक भर्ती बोर्ड और सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पत्र लिखकर भीअपनीमांग बताई है।
नहीं शिक्षकों ने इस मामले को लेकरसीनियर सेकेंडरी शिक्षा निदेशालय, अध्यापक भर्ती बोर्ड और सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पत्र लिखकर भीअपनीमांग बताई है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment