सरकार देने जा रही है 'आपको' मुफ्त में मोबाइल, बैलेंस भी होगा फ्री

अगर आप गरीब हैं और भारत के नागरिक हैं तो जल्द ही आपको एक मोबाइल मिल सकता है। वो भी बिना 1 पैसा खर्च किये। इतना ही नहीं, मोबाइल के साथ-साथ हर महीने 200 मिनट का टाकटाइम भी मुफ्त दिया जाएगा।



दरअसल, केंद्र सरकार देश भर के गरीबों को मुफ्त में मोबाइल देने की योजना पर काम कर रही है। गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों के लिए बनी 'हर हाथ को मोबाइल' स्कीम की घोषणा 15 अगस्त को पीएम कर सकते हैं।



एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, देश के 60 लाख बीपीएल परिवारों को 1-1 मोबाइल मुफ्त में देने की योजना का जल्द ऐलान करने वाली है। इसको लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।



इस योजना की फंडिंग टेलीकॉम मंत्रालय करेगी। सूत्रों के मुताबिक 50 फीसदी रकम सर्विस प्रोवाइडर के खाते से आएगी जो यह सर्विस देगा। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.