अजमेर.टीचर ग्रेड थ्री के लेवल दो की कटऑफ लिस्ट जारी करने के बाद जिला परिषद की ओर से उन अभ्यर्थियों के रोल नं. जारी किए गए हैं जिन्हें दस्तावेजों की जांच के लिए जिला परिषद में बुलाया है। इसके तहत निर्धारित पदों से दोगुने अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। परीक्षा नियंत्रण केंद्र प्रभारी डॉ. नरेश गुप्ता व सीईओ हनुमानसिंह शेखावत ने बताया कि इसके लिए तिथि भी तय कर दी गई है।
(परिणाम देखने के लिए क्लिक करें)
31 अगस्त को हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व संस्कृत के कटऑफ अनुसार सभी वर्गो के अभ्यर्थियों, 1 सितंबर को सामाजिक अध्ययन के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मय सामान्य महिला वर्ग, दो सितंबर को सामाजिक अध्ययन के अन्य आरक्षित वर्गो के अभ्यर्थी, तीन सितंबर को विज्ञान गणित के कटऑफ अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी मय महिला वर्ग तथा चार सितंबर को विज्ञान गणित के अन्य आरक्षित वर्गो के अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए जिला परिषद में बुलाया गया है।विभागीय सूत्रों की मानें तो चयनित अभ्यर्थियों को 7 सितंबर तक नियुक्ति दी जा सकती है।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
(परिणाम देखने के लिए क्लिक करें)
31 अगस्त को हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू व संस्कृत के कटऑफ अनुसार सभी वर्गो के अभ्यर्थियों, 1 सितंबर को सामाजिक अध्ययन के सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को मय सामान्य महिला वर्ग, दो सितंबर को सामाजिक अध्ययन के अन्य आरक्षित वर्गो के अभ्यर्थी, तीन सितंबर को विज्ञान गणित के कटऑफ अनुसार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी मय महिला वर्ग तथा चार सितंबर को विज्ञान गणित के अन्य आरक्षित वर्गो के अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए जिला परिषद में बुलाया गया है।विभागीय सूत्रों की मानें तो चयनित अभ्यर्थियों को 7 सितंबर तक नियुक्ति दी जा सकती है।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
RTET पर असमंजस: कौन सी अंक तालिका होगी मान्य!
अजमेर.राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) की अंकतालिका के भविष्य में उपयोग को लेकर अभ्यर्थियों की आशंका का कोई समाधान नहीं हो सका है। राष्ट्रीय अध्यापक पात्रता परिषद (एनसीटीई) ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को अब तक अपेक्षित जवाब नहीं भेजा है। बोर्ड ने आरटेट में अंक सुधार के लिए बैठ रहे अभ्यर्थियों की आशंका को देखते परिषद से मार्गदर्शन मांगा था कि आरटेट की कौन सी अंक तालिका का वे उपयोग कर सकेंगे।
बोर्ड आरटेट 2012 का आयोजन 9 सितंबर को कर रहा है। इसमें प्रदेश के 5 लाख 25 हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनमें एक बड़ी संख्या उन अभ्यर्थियों की भी है, जो अंक सुधार के लिए फिर से आरटेट परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। इन अभ्यर्थियों में अभी तक यह शंका बनी हुई है कि भविष्य में आरटेट 2011 की अंक तालिका उपयोग में आएगी या आरटेट 2012 की अंक तालिका ।
बोर्ड अधिकारी भी स्पष्ट नहीं
पहले यह कहा
इस मामले में पूर्व में बोर्ड अधिकारी यही कह रहे थे कि जो अभ्यर्थी अंक सुधार के लिए पुन: आरटेट परीक्षा दे रहे हैं, वे चाहें जिस अंक तालिका का उपयोग कर सकेंगे। जिस अंक तालिका में अंक अधिक हों, उसे उपयोग में ले सकते हैं। यह अंक तालिका आरटेट 2011 की भी हो सकती है।
अब यह है जवाब
बोर्ड के विशेषाधिकारी परीक्षा व आरटेट के उप समन्वयक पीसी जैन का इस संबंध में कहना था कि अभ्यर्थियों की शंकाएं सामने आने के बाद ही बोर्ड ने इस संबंध में एनसीटीई को पत्र लिख कर मार्गदर्शन मांगा था।
एनसीटीई की गाइड लाइन यह है कि अभ्यर्थी टेट में अंक सुधार के लिए बैठ सकता है। इससे अधिक कुछ मार्गदर्शन नहीं है। अब कौन सी अंक तालिका का उपयोग किया जाएगा। इसके बारे में कोई स्पष्ट निर्देश अब तक बोर्ड को नहीं मिले हैं। आरटेट की अंक तालिका 7 वर्ष तक मान्य रहेगी। 2011 में दी गई परीक्षा की अंक तालिका भी सात साल तक मान्य रहेगी।
चार परीक्षा केंद्रों पर होगा एक उड़न दस्ता गठित
आरटेट 2012 के लिए प्रत्येक चार परीक्षा केंद्रों पर एक उड़न दस्ता गठित होगा। बोर्ड प्रबंधन ने संबंधित कलेक्टर को उड़न दस्ते बनाने के लिए पत्र लिखा है। कलेक्टर न्यूनतम चार परीक्षा केंद्रों पर एक उड़नदस्ते का गठन करेंगे। उड़न दस्ते परीक्षा केंद्र पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। बोर्ड की ओर से भी अलग से उड़न दस्ते गठित किए जाएंगे।
परीक्षा केंद्रों पर पेपर की सुरक्षा और परीक्षा सामग्री वितरण के लिए अलग से अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। आरटेट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में बोर्ड और शिक्षा अधिकारियों की संयुक्त बैठक 30 अगस्त को बोर्ड कार्यालय में होगी।
बोर्ड आरटेट 2012 का आयोजन 9 सितंबर को कर रहा है। इसमें प्रदेश के 5 लाख 25 हजार से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनमें एक बड़ी संख्या उन अभ्यर्थियों की भी है, जो अंक सुधार के लिए फिर से आरटेट परीक्षा में बैठने जा रहे हैं। इन अभ्यर्थियों में अभी तक यह शंका बनी हुई है कि भविष्य में आरटेट 2011 की अंक तालिका उपयोग में आएगी या आरटेट 2012 की अंक तालिका ।
बोर्ड अधिकारी भी स्पष्ट नहीं
पहले यह कहा
इस मामले में पूर्व में बोर्ड अधिकारी यही कह रहे थे कि जो अभ्यर्थी अंक सुधार के लिए पुन: आरटेट परीक्षा दे रहे हैं, वे चाहें जिस अंक तालिका का उपयोग कर सकेंगे। जिस अंक तालिका में अंक अधिक हों, उसे उपयोग में ले सकते हैं। यह अंक तालिका आरटेट 2011 की भी हो सकती है।
अब यह है जवाब
बोर्ड के विशेषाधिकारी परीक्षा व आरटेट के उप समन्वयक पीसी जैन का इस संबंध में कहना था कि अभ्यर्थियों की शंकाएं सामने आने के बाद ही बोर्ड ने इस संबंध में एनसीटीई को पत्र लिख कर मार्गदर्शन मांगा था।
एनसीटीई की गाइड लाइन यह है कि अभ्यर्थी टेट में अंक सुधार के लिए बैठ सकता है। इससे अधिक कुछ मार्गदर्शन नहीं है। अब कौन सी अंक तालिका का उपयोग किया जाएगा। इसके बारे में कोई स्पष्ट निर्देश अब तक बोर्ड को नहीं मिले हैं। आरटेट की अंक तालिका 7 वर्ष तक मान्य रहेगी। 2011 में दी गई परीक्षा की अंक तालिका भी सात साल तक मान्य रहेगी।
चार परीक्षा केंद्रों पर होगा एक उड़न दस्ता गठित
आरटेट 2012 के लिए प्रत्येक चार परीक्षा केंद्रों पर एक उड़न दस्ता गठित होगा। बोर्ड प्रबंधन ने संबंधित कलेक्टर को उड़न दस्ते बनाने के लिए पत्र लिखा है। कलेक्टर न्यूनतम चार परीक्षा केंद्रों पर एक उड़नदस्ते का गठन करेंगे। उड़न दस्ते परीक्षा केंद्र पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। बोर्ड की ओर से भी अलग से उड़न दस्ते गठित किए जाएंगे।
परीक्षा केंद्रों पर पेपर की सुरक्षा और परीक्षा सामग्री वितरण के लिए अलग से अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। आरटेट परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग की अध्यक्षता में बोर्ड और शिक्षा अधिकारियों की संयुक्त बैठक 30 अगस्त को बोर्ड कार्यालय में होगी।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती: इंग्लिश मीडियम की परीक्षा दुबारा लेने के निर्देश
जयपुर.हाईकोर्ट ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थियों को हिंदी माध्यम का पेपर देने के मामले में आरपीएससी को निर्देश दिए हैं कि प्रार्थी अभ्यर्थियों की परीक्षा दुबारा ली जाए। कोर्ट ने इनके लिए सीटें खाली रखने का निर्देश देते हुए कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया याचिकाओं के निर्णय के अधीन रहेगी। न्यायाधीश एमएन भंडारी ने यह अंतरिम आदेश रोहन देपाल व नरेश की याचिकाओं पर दिया। अधिवक्ता आरपी सैनी ने बताया कि इन प्रार्थियों ने अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा में आवेदन किया था, लेकिन उन्हें हिन्दी का पेपर दिया गया।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment