आज से ८ जिलों में वोकेशनल कोर्स ++अब चेक का भुगतान सिर्फ 48 घंटे में +

Q.How many days are given to apply for rechecking of answer book after the declaration of the result?
Ans.30 days are given for the purpose of application for rechecking from the date of declaration of result.
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\


प्रदेश के आठ जिलों के पांच-पांच सरकारी स्कूलों में सोमवार से वोकेशनल कोर्स शुरू किए जाएंगे। इस योजना की शुरुआत गुडग़ांव से केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
करेंगे। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जो स्कूलों में वोकेशनल कोर्स शुरू करने जा रहा है। 'नेशनल वोकेशनल एजुकेशन एंड क्वालीफिकेशन फ्रेम वर्क' स्कीम में पायलट प्रोजेक्ट के तहत यह कोर्स हरियाणा के आठ जिलों-झज्जर, गुडग़ांव, फरीदाबाद, रोहतक, अम्बाला, पलवल, मेवात व यमुनानगर में शुरू किए जा रहे हैं।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
देरी पर बचत खाते जितना ब्याज 
रिजर्व बैंक ने जारी किए निर्देश, पहले महानगरों में ही थी योजना, अब होगा विस्तार 
सुविधा 
एजेंसी त्ननई दिल्ली
चेक भुगतान में लगने वाले समय को लेकर अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। रिजर्व बैंक ने बैंकों को ऐसे निर्देश दिए हैं जिसके तहत आपका चेक सामान्य स्थिति में अधिकतम 48 घंटे में 'क्लीयर' हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो बैंक आपको बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज के बराबर भुगतान करेंगे। बैंक विशेषज्ञों का कहना है कि इस व्यवस्था से न केवल बैंकों के ग्राहकों को फायदा होगा बल्कि धन की गतिशीलता बढऩे से आर्थिक क्रियाओं को भी गति मिलेगी। 2

पेपरलेस होगा काम

बैंकिंग गतिविधियों के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट बैंकिंग ऑनली डाट काम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमित कुमार ने कहा, 'चेक भुगतान का पूरा मामला अब पेपरलेस हो गया है। इससे न केवल लोगों को जल्दी पैसा मिल जाता है बल्कि बैंकों का कुछ खर्चा भी बचता है।' उन्होंने कहा कि देश भर में लाखों शिकायतों के बाद बैंकिंग के तरीकों में सुधार किया जा रहा है।

तीसरे चरण में विस्तार: नवंबर 2008 से यह योजना चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के अलावा गाजियाबाद, नोएडा, गुडग़ांव और फरीदाबाद में चल रही है। ग्रिड परियोजना के तहत इसे अब जयपुर, चंडीगढ़, अमृतसर और उत्तर प्रदेश में शुरू किया जाना है। तीसरे चरण में इसे अन्य राज्यों में लागू किया जाएगा।

अधिसूचना में रिजर्व बैंक ने बैंकों से चेक संग्रहण नीति में चेकों के देरी से किए गए भुगतान के मामले में क्षतिपूर्ति प्रावधान शामिल करने को कहा गया है। इसके तहत चेक भुगतान में विलंब होने की स्थिति में अन्य व्यवस्था होने तक बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज दर के बराबर ब्याज देने का निर्देश दिया है। रिजर्व बैंक ने कहा है, 'स्थानीय चेकों के मामले में किसी भी परिस्थिति में पैसा निकालने की अनुमति उसी दिन या अधिक से अधिक अगले कार्यदिवस के शुरू होने के एक घंटे के भीतर होनी चाहिए।' 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.