पीयू ने 10 फीसदी बढ़ाई एग्जाम फीस

रजिस्ट्रार बोले : फॉर्म भर चुके स्टूडेंट लगाएं अतिरिक्त ड्राफ्ट, बीए की फीस हुई 1600 
सीधी बात 
ननु जोगिंदर सिंह त्न चंडीगढ़

पंजाब यूनिवर्सिटी ने एग्जामिनेशन फीस में चुपचाप बढ़ोतरी कर दी है। हर विषय और कक्षा के लिए फीस में दस फीसदी की बढ़ोतरी इसी सेशन से लागू होगी।

उल्लेखनीय है कि पीयू ने बीते दो साल से फीस नहीं बढ़ाई थी। दूसरी तरफ फीस बढ़ाने के लिए कॉलेजों ने भी पीयू पर लगातार दबाव बनाया हुआ था। हालांकि उनके दबाव को दरकिनार करते हुए सीनेट से फीस बढ़ोतरी रोक दी गई थी। लेकिन अब अचानक परीक्षाओं से ठीक पहले फीस बढ़ा दी गई है।

पिछले कई दिन से पीयू में बेचे जा रहे फॉर्म के ऊपर फीस की रकम संबंधित अलग से मुहर लगाई जा रही थी।
बीए की फीस जो बीते साल 1500 रुपये थी, वह बढ़ा कर 1600 रुपये कर दी गई है। 50 रुपये फॉर्म की कीमत सहित अब स्टूडेंट्स को 1650 रुपये परीक्षा फीस अदा करनी होगी। ऐसी ही स्थिति अन्य कोर्सेज की भी है। हर कोर्स की परीक्षा फीस में 10 फीसदी का इजाफा किया गया है। हालांकि जब स्टूडेंट इसके लिए पीयू अथॉरिटीज को संपर्क कर रहे हैं या पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है। शनिवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन वेबसाइट पर भी डाल दी गई।

प्रो. एके भंडारी, रजिस्ट्रार

ञ्चपीयू ने यह निर्णय कैसे लिया?

हमने ट्यूशन फीस नहीं बल्कि परीक्षा फीस बढ़ाई है। 10 फीसदी फीस बढ़ोतरी का अधिकार हमारे पास है।

ञ्चइस संबंध में नोटिफिकेशन वेबसाइट पर नहीं डाली?

दो तीन दिन पहले ही नोटिफिकेशन जारी हुई है, अब सर्कुलर वेब पर डाल दिया गया है।

ञ्चजो स्टूडेंट पहले फॉर्म भर चुके, वह क्या करें?

वह अपने फॉर्म के साथ अतिरिक्त ड्राफ्ट लगा सकते हैं। हम बाद में आने वाले ड्राफ्ट को बिना लेट फीस स्वीकार करेंगे। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.