सूचना आयुक्त उर्वशी गुलाटी की नियुक्ति का रिकॉर्ड तलब

पानीपत के शख्स ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की नियुक्ति खारिज करने की मांग 
चाइल्ड कमीशन स्थापित करने को हरियाणा तैयार

चंडीगढ़. हरियाणा सरकार सैद्धांतिक रूप से अलग चाइल्ड कमीशन स्थापित करने पर सहमत है। इसके लिए जरूरी अधिसूचना जल्दी ही जारी कर दी जाएगी। यह बात सरकार ने हाईकोर्ट में दायर जवाब में कही। हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में चाइल्ड कोर्ट व कमीशन स्थापित करने की मांग से जुड़ी याचिका पर अब हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ प्रशासन और पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 15 नवंबर को है। द नेशनल कमीशन फॉर दी प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइटस ने याचिका में कहा गया कि रोहतक स्थित शेल्टर होम 'अपना घर' में बाल उत्पीडऩ के मामले सामने आने के बाद भी हरियाणा-पंजाब सरकार और चंडीगढ़ प्रशासन ने सबक नहीं लिया। इसी वजह से बाल उत्पीडऩ के मामले खुलकर सामने नहीं आते। हरियाणा व चंडीगढ़ ने जहां आयोग का गठन नहीं किया वहीं पंजाब ने अधिसूचना जारी करने के बाद सदस्यों की नियुक्ति नहीं की।

सीबीआई, हरियाणा सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब

चंडीगढ़. रोहतक के अपना घर से जुड़े मामले में सीबीआई के तय समय में जांच पूरी न करने पर दायर अवमानना याचिका पर गुरुवार को हाईकोर्ट ने सीबीआई व हरियाणा सरकार से स्टेटस रिपोर्ट तलब की। मामले पर अगली सुनवाई 31 अक्टूबर को है। वकील उत्सव बैंस ने याचिका में कहा कि हाईकोर्ट ने 19 जुलाई को सीबीआई को दो माह में जांच पूरी करने के निर्देश दिए थे। सीबीआई ने सात आरोपियों के खिलाफ 7 अगस्त को सीबीआई की विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी लेकिन तीन अन्य आरोपियों हरविंदर, दयाल नंद व भीम सिंह रंगा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की जिससे उन्हें जमानत का लाभ मिल गया। सीबीआई ने दो माह में जांच पूरी न करके हाईकोर्ट की अवमानना की है।

भास्कर न्यूज त्न चंडीगढ़

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने गुरुवार को हरियाणा सरकार को पूर्व मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी की सूचना आयुक्त के पद पर की गई नियुक्ति से जुड़ा सारा रिकॉर्ड अदालत में पेश करने का निर्देश दिया। गुलाटी की नियुक्ति खारिज करने की मांग से जुड़ी जनहित याचिका पर चीफ जस्टिस एके सीकरी व जस्टिस आरके जैन की बैंच अब 13 दिसंबर को सुनवाई करेगी।

पानीपत के संजय त्यागी ने अपनी याचिका में गुलाटी की नियुक्ति खारिज करने की मांग की। त्यागी के अनुसार, सरकार ने नियमों की अनदेखी कर ये नियक्ति सिर्फ इसलिए की क्योंकि गुलाटी सरकार की करीबी थीं। वह भी तब जब सूचना आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ी कमेटी में शामिल विपक्ष के नेता ओमप्रकाश चौटाला ने इसका विरोध किया था। इससे पहले उर्वशी की बहन मीनाक्षी आनंद चौधरी इस पद पर रहीं और आज उर्वशी के पति नरेश गुलाटी राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त हैं। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.