आज कंप्यूटर ऑपरेटर सीएम निवास पर प्रदर्शन करेंगे


हरियाणा राजकीय कंप्यूटर अध्यापक व लैब सहायक संघ मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के रोहतक स्थित निवास पर प्रदर्शन करेगा। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेंद्रपाल प्योंत की अध्यक्षता में हुई राज्यस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। प्रदेश महासचिव अजैब सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही है। इससे कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित नहीं है। इस बढ़ती हुई महंगाई के दौर में कंप्यूटर अध्यापक व लैब सहायकों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार कर्मचारियों की हितैषी नहीं है। श्रम विभाग के नियमों को लागू किया जाए और पिछला बकाया वेतन जल्दी दिया जाए। बैठक में सुनील कुमार, देवेंद्र, विक्रांत, गगनदीप, सुषमा, संदीप, पवन कुमार, शक्ति, सतीश, महिपाल, सुधीर, राकेश, समता, रेनू व गुरमीत ने भी शिरकत की

See Also

Education News Haryana topic wise detail.