अब एलएलएम कोर्स एक वर्ष का होगा



कानून की पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दो साल में मिलने वाली मास्टर्स ऑफ लॉ (एलएलएम) की डिग्री अब एक साल में मिलेगी। यूजीसी ने विशेषज्ञों से विचार?विमर्श के बाद नियमों में बदलाव कर दिया है। इस फैसले से अब कानून की पढ़ाई कर रहे छात्रों का सीधे?सीधे एक साल बचेगा। नई व्यवस्था के तहत एक वर्षीय मास्टर्स डिग्री का प्रावधान कानून की पढ़ाई के लिए ही लागू किया जा रहा है। फिलहाल डीयू में ग्रेजुएशन के बाद तीन साल लगते हैं, वहीं अन्य विवि व शिक्षण संस्थान 12वीं के बाद यह डिग्री कोर्स पांच वर्षांे में करा रहे हैं। ऐसे में जो छात्र एलएलएम की मास्टर्स डिग्री के लिए जाते हैं, उन्हें दो साल और पढऩा होता है। भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश को छोड़कर बाकी सभी दूसरे देशों में एलएलएम कोर्स दो वर्ष से कम अवधि का है। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.