हरियाणा के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश सरकार ने शैक्षणिक सत्र 2013-14 से प्रदेश में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा अनुमोदित इंजीनियरिंग महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के विभागों में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सिंगल एंट्रेंस टेस्ट संचालित करने का निर्णय लिया है।
विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, विश्वविद्यालय विभागों और स्ववित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में दाखिला लेने के लिए प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए सिंगल एंट्रेंस टेस्ट, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) होगी। उन्होंने इसे स्पष्ट किया कि जेईई की मुख्य परीक्षा केवल अंग्रेजी भाषा में संचालित की जाएगी। राज्य सरकार ने प्रदेश के इंजीनियरिंग महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में दाखिले का मानदंड भी अपनाया है। प्रवक्ता के मुताबिक सरकार ने यह फैसला तकनीकी कोर्सों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को होने वाली दिक्कतों और देश में लागू मानदंडों को पूरा करने के लिए लिया है। इससे प्रवेश परीक्षा में समानता आएगी साथ ही छात्रों को तैयारी करने की दिशा भी मिलेगी।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment