प्राथमिक पाठशाला का रिकार्ड जलाया+++केंद्र भी देगा अशक्त छात्रों को स्कॉलरशिप


बंदेपुर गांव स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के कार्यालय में घुसकर चार नकाबपोश युवकों ने स्कूल के रिकार्ड को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे स्कूल के चौकीदार के साथ युवकों ने हाथापाई की और फरार हो गए। मुख्य अध्यापिका की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला, बंदेपुर में शनिवार रात करीब पौने दो बजे स्कूल के कार्यालय में आग लगी देख चौकीदार योगेश मौके पर पहुंचा। वहां आग काफी भड़क चुकी थी। योगेश ने देखा कि चार नकाबपोश युवक उसके आने के बाद वहां से भागने का प्रयास करने लगे। योगेश ने एक युवक को दबोच लिया, लेकिन वह चौकीदार के साथ हाथापाई कर वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। चौकीदार ने शोर मचाया, लेकिन नकाबपोश युवक वहां से निकलने में कामयाब रहे
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
 केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय हैंडीकेप्ट वित्त एवं विकास निगम ने अशक्त (डिसेबल) विद्यार्थियों को छात्रवृत्तियां देने का फैसला किया है। मान्यता प्राप्त संस्थानों से डिग्री या स्नातकोत्तर स्तरीय व्यावसायिक व तकनीकी कोर्स करने वाले अक्षम विद्यार्थियों को एक हजार छात्रवृत्तियां प्रदान की जाएंगी। इसमें 30 प्रतिशत छात्रवृत्तियां लड़कियों के लिए आरक्षित की जाएंगी। महिला उम्मीदवारों की अनुपलब्धता की स्थिति में इन्हें पुरुष विद्यार्थियों के लिए हस्तांतरित किया जाएगा। इस योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए किसी भी समय शैक्षणिक वर्ष के दौरान आवेदन किया जा सकता है। व्यावसायिक स्नातक कोर्सो के लिए विद्यार्थियों को एक शैक्षणिक वर्ष में 10 महीने के लिए 2500 रुपये प्रति मास के रखरखाव भत्ते की अदायगी की जाएगीव्यावसायिक स्नातकोत्तर कोर्सो के लिए तीन हजार रुपये प्रतिमास की अदायगी की जाएगी। इसके अलावा 6000 रुपये प्रतिवर्ष की अदायगी व्यावसायिक स्नातक कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को पुस्तकों या स्टेशनरी भत्ते के रूप में तथा व्यावसायिक स्नातकोत्तर कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये वार्षिक की अदायगी की जाएगी। इसके अलावा दृश्य-श्रव्य विकलांग विद्यार्थियों को अपने जीवन में एक बार सहायक उपकरणों की खरीद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.