सभी निजी व सरकारी स्कूल सीधे शिक्षा बोर्ड से जोड़े जाएंगे(ई-मेल आइडी )


प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्कूल सीधे शिक्षा बोर्ड से जोड़े जाएंगे। बोर्ड प्रशासन राज्य के सभी स्कूलों की ई-मेल आइडी बनाने जा रहा है, जिन्हें शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से लॉग इन (जोड़) कर दिया जाएगा। इससे स्कूलों के मुख्य अध्यापकों को स्टाफ स्टेटमेंट (शिक्षकों का ब्योरा) व छात्रों के नाम का ब्योरा उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षा बोर्ड मुख्यालय के चक्कर नहीं काटने होंगे। इसके साथ ही बोर्ड कर्मचारियों की मेहनत व समय दोनों की बचत होगी। सूत्र बताते हैं कि शिक्षा बोर्ड प्रशासन ने प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्कूलों के नाम से ई-मेल आइडी तैयार करवाने का फैसला किया है। सभी स्कूलों की ई-मेल आइडी तैयार कर पासवर्ड स्कूल प्राचार्य को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस पासवर्ड को प्राचार्य अपनी इच्छानुसार बदल भी सकेंगे। इस ई-मेल आइडी को शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट से लाग इन किया जाएगा। इस पर स्कूल के शिक्षकों व छात्रों का पूरा ब्योरा होगा, जिसे समय समय पर अपडेट भी करते रहना होगा। इन ई-मेल आइडी के जरिये आन लाइन नामांकन, परीक्षा फीस, स्टाफ स्टेटमेंट, छात्रों का पूरा विवरण उपलब्ध होगा। इसके साथ ही पुराने छात्रों के नाम हटाने व नए छात्रों के नाम जोड़ने का कार्य भी आन लाइन ही हो सकेगा। इससे स्कूल व शिक्षा बोर्ड प्रशासन के बीच की दूरियां कम होंगी, वहीं बोर्ड से संबंधित कार्यो को लेकर होने वाली देरी से भी बचा जा सकेगा। बोर्ड के कर्मचारियों से कार्य का भार भी कम होगा। क्योंकि इससे पूरे प्रदेश के छात्रों व शिक्षकों का रिकार्ड अपने आप ही आन लाइन हो जाएगा और पूरा डाटा तैयार होगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.