क्या शिक्षकों को छात्रों की पिटाई करने का अधिकार है

शोधकर्ताओं का कहना है, इस बात के बहुत कम प्रमाण हैं कि पिटाई से स्टूडेंट के तौर- तरीकों में सुधार होता है। सच तो यह है, माता-पिता द्वारा पीटे जाने वाले बच्चे अन्य बच्चों की तुलना में अधिक आक्रामक हो
जाते हैं। कुछ अध्ययनों से पता लगा है, शारीरिक दंड के कारण आईक्यू कम हो सकता है। टेक्सास यूनिवर्सिटी की एलिजाबेथ गरशॉफ का कहना है, बच्चों से अधिक मारपीट से उनका बर्ताव प्रभावित होता है। सुश्री एलिजाबेथ ने बच्चों को शारीरिक दंड और उसके नतीजों पर काफी काम किया है। अमेरिका में टेक्सास के स्प्रिंग टाउन स्कूल में दो छात्रों की शिक्षकों के हाथों पिटाई की घटनाओं ने स्कूलों में शारीरिक दंड पर गर्म बहस छेड़ दी है। देश के 19 राज्यों में इसकी इजाजत है

कुछ विशेषज्ञों की राय है कि बच्चों के साथ किसी भी तरह की हिंसा- घर या स्कूल- बेहद नुकसानदेह है। उनका कहना है, डांट-फटकार से भी बच्चों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव नहीं आता है। कई देशों में बच्चों को शारीरिक दंड पर रोक लगा दी गई है। अमेरिकी कांग्रेस स्कूलों में ऐसी पाबंदी लगाने पर विचार कर रही है। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.