ड्रॉप आउट बच्चों के भविष्य को संवारने की तैयारी


गरीबी के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ चुके ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स का भविष्य संवारने के लिए पर्यटन मंत्रालय ने सराहनीय पहल की है। ऐसे युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पर्यटन मंत्रालय मुफ्त में होटल मैनेजमेंट कोर्स कराएगा। उन्हें 15 सौ से 2 हजार रुपये छात्रवृत्ति व विदेश में रोजगार के अवसर भी प्रदान किए जाएंगे। योजना के मुताबिक रोहतक में स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट संस्थान में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब सहित अन्य पड़ोसी राज्यों के ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स को होटल मैनेजमेंट कोर्स कराया जाएगा। 8वीं के बाद बीच में ही अपनी पढ़ाई छोड़ चुके 18-28 आयु वर्ग के युवा यह कोर्स कर सकते हैं। 6 से 8 सप्ताह के कोर्स के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को मंत्रालय दो हजार रुपये छात्रवृति के साथ ही ड्रेस भी मुहैया कराई जाएगी। इसके लिए 3 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। खास बात यह है कि पात्र उम्मीदवारों को विदेश में जॉब के लिए फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना व बेहतरीन ढंग से सर्विस प्रदान करने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी से ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। मंत्रालय से मिल चुकी है अनुमति स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट संस्थान के प्रिंसिपल मोहम्मद शाहिद हसन ने बताया कि मंत्रालय से इसके लिए अनुमति मिल चुकी है। 3 दिसंबर से यह कोर्स आरम्भ होंगे। इस कोर्स के लिए किसी तरह का शुल्क अदा नहीं करना होगा, बल्कि 90 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को 15 सौ से 2 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। संस्थान की साइट पर जाकर फार्म अपलोड किया जा सकता है

See Also

Education News Haryana topic wise detail.