प्रदेश में बैकलॉग पूरा करेंगे : भुक्कल


प्रदेश की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि राज्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता के माध्यम से भी स्कूल जाने वाले एवं न जाने वाले अशक्त बच्चों को भी आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जा रही है। इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा एक विशेष अभियान के तहत अक्षम बैकलॉग को पूरा करने के यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि ओर अधिक सुविधाएं इन बच्चों को प्रदान की जा सकें। भुक्कल बृहस्पतिवार को पंचकूला में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा आयोजित सातवीं राज्यस्तरीय विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ पर उपस्थितजनों को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने हरियाणा दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन ही वर्ष 1966 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी के प्रयासों से हरियाणा राज्य अस्तित्व में आया

See Also

Education News Haryana topic wise detail.