भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद के साथ हुए मामले के बाद यूजीसी ने खिलाडिय़ों के प्रति दरियादिली दिखाते हुए उन्हें एडवांटेज देने का फैसला किया है। खिलाड़ी अपने खेल में व्यस्त होने के कारण पढ़ाई को पूरा समय नहीं दे पाते। इसके चलते खिलाडिय़ों को अटेंडेंस में तो छूट मिलेगी ही साथ ही उनकी फीस भी माफ की जाएगी। जो खिलाड़ी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो उसे विशेष तौर पर स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेज कर पात्र खिलाडिय़ों के आवेदन मांगे हैं। एमडीयू ने भी सभी कॉलेजों से खिलाडिय़ों की लिस्ट मंगाने की तैयारी कर ली है।
ऐसे मिलेगा फायदा
यूजीसी की स्कीम के अनुसार स्कॉलरशिप सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी रहने वाले खिलाडिय़ों को ही दी जाएगी। स्पोट्र्स कोटे से यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन उन्हीं खिलाडिय़ों को मिलेगा जिनके खेल वल्र्ड यूनिवर्सिटी सर्विस, इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी और ओलंपिक कमेटी एशिया की ओर से मान्यता प्राप्त होंगे। यूजीसी ने खिलाडिय़ों को लाभ देने के लिए दो श्रेणी निर्धारित की हैं।
एमफिल, एमबीए या कोई प्रोफेशनल कोर्स करने वाले श्रेणी एक के खिलाडिय़ों को पूरी फीस माफी के साथ 7500 रुपए मासिक स्कॉलरशिप की जाएगी।
वहीं श्रेणी वन में पीएचडी करने वालों को यूजीसी के जेआरएफ स्केल के मुताबिक स्कॉलरशिप तो श्रेणी दो वालों को 7500 रुपए मासिक दिए जाएंगे। दोनों श्रेणियों के खिलाडिय़ों के लिए सभी तरह के कोर्सों में हॉस्टल सुविधा और ट्यूशन फीस भी फ्री होगी।
॥ यूजीसी के इस कदम से कई खिलाडिय़ों को फायदा मिलेगा। हम जल्द ही महाविद्यालयों को पत्र भेजकर दोनों श्रेणियों में खिलाडिय़ों के आवेदन आमंत्रित करेंगे।
-देवेंद्र सिंह ढुल, हेड, स्पोट्र्स विभाग एमडीयू
श्रेणी नंबर एक : १०० फीसदी फीस माफ
इस श्रेणी में सिर्फ वही खिलाड़ी होंगे जिन्होंने ओलंपिक गेम्स, वल्र्ड चैंपियनशिप या 20 से अधिक देशों की होने वाली किसी प्रतियोगिता जैसे कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, एफ्रो-एशियन गेम्स, वल्र्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में मेडल जीता हो या हिस्सा लिया हो। इस श्रेणी में आने वाले और स्नातक या स्नातकोत्तर कोर्स करने वाले खिलाडिय़ों की पूरी फीस माफ रहेगी।
श्रेणी नंबर दो : सिर्फ २५ फीसदी फीस
इस श्रेणी में वे खिलाड़ी शामिल होंगे जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया हो। इस श्रेणी के स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्स करने वाले खिलाडिय़ों को फीस में 75 प्रतिशत की छूट मिलेगी। |