learning managment sysyem laagu-cbse

अब सीबीएसई भी अपने स्कूलों में सीसीई के बाद एलएमएस (लर्निग मैनेजमेंट सिस्टम) लागू करने जा रही है। इस योजना के माध्यम से बच्चे अब किताबों में माथापर्ची करने की बजाय लाइव लेक्चर लेंगे व वर्चुअल लैब में पढ़ाई करेंगे। हालांकि 2013 में शुरू होने वाले सेशन के पहले फेज में 9वीं व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एमएमएस सिस्टम 30 मार्च 2013 तक तैयार करने की बात चल रही है। बाद में पहली से आठवीं तक की कक्षाओं को कवर किया जाएगा। सीबीएसई के सूत्रों के अनुसार 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 30 सिंतबर 2013 तक और पहली से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए 30 मार्च 2014 तक ऑपरेशनल होने की संभावना जताई जा रही है। इस बारे में सीबीएसई के अध्यक्ष विनीत जोशी ने बताया कि पढ़ाई के दौरान विद्यार्थियों पर विजुअल ज्यादा प्रभाव छोड़ते हैं। सीबीएसई स्कूलों में कंप्यूटर व इंटरनेट सुविधा भी हैं, ऐसे में लर्निग मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए अगले सत्र से यह तकनीक शुरू की जाएगी। अभी सीबीएसई स्कूलों में ऑफ लाइन व ऑनलाइन माध्यम के लिए लर्निग सिस्टम तैयार करने की तैयारी चल रही है। वहीं सीबीएसई के अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नौंवी व दसवीं के लिए लाइव व वर्चुअल पढ़ाई करवाने को लेकर 80 घंटे के लाइव लेक्चर भी तैयार करने होंगे व छठी से आठवीं तक के लिए 40 घंटों के लाइव लेक्चर तैयार किए जाएंगे। वर्चुअल लैब गतिविधयों के रूप में 3 से 6 घंटे की गतिविधियां तैयार होंगी। बोर्ड का मानना है कि इस तरह के सिस्टम के जरिए पढ़ाई होने से शिक्षकों का शिक्षण प्रभावित नहीं होगा, बल्कि यह तकनीक उनको उच्च व बेहतर शिक्षक बनाने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि यह सॉफ्टवेयर स्कूलों को कंप्यूटर आधारित शिक्षण शिक्षण उपकरणों से पढ़ाई कराने में सक्षम होगा

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.