RTET: अभ्यर्थियों को कुछ प्रश्नों में मिलेंगे बोनस अंक


अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रविवार को जारी आरटेट 2012 की उत्तर कुंजी में लेवल वन व लेवल टू की विभिन्न सीरीज की प्रश्न पुस्तिकाओं में कुछ प्रश्नों के आगे बोनस लिखा गया है। 
 
ये प्रश्न तकनीकी दृष्टि से गलत होने को देखते हुए बोर्ड सभी अभ्यर्थियों को संबंधित प्रश्न में बोनस अंक देगा। कुछ प्रश्नों के उत्तर विकल्प एक से अधिक सही माने गए हैं। बोर्ड ने लेवल वन और लेवल टू की सभी चार सीरीज की बुकलेट्स की अलग-अलग उत्तर कुंजी जारी की हैं।
 
लेवल वन में इन प्रश्नों में बोनस अंक
 
लेवल वन की प्रश्न बुकलेट सीरिज डब्ल्यू में हिंदी विषय का प्रश्न संख्या 71 व 85, संस्कृत में 79, सीरीज एक्स में हिंदी विषय में प्रश्न संख्या 70 व 81, संस्कृत में 70, सीरीज वाय में हिंदी विषय के प्रश्न संख्या 79 व 88 और संस्कृत में 89 और सीरीज जेड में हिंदी विषय में प्रश्न संख्या 77 7 व 81, संस्कृत विषय में प्रश्न संख्या 65 को तकनीकी दृष्टि से गलत माना है। इन प्रश्नों में अभ्यर्थियों को बोनस अंक दिए गए हैं।
 
लेवल टू परीक्षा: इन प्रश्नों में मिलेंगे बोनस अंक
 
बोर्ड की ओर से लेवल टू की बुकलेट सीरीज डब्ल्यू में हिंदी में प्रश्न संख्या 32 व 54, संस्कृत विषय में प्रश्न संख्या 79 उर्दू में 56 व 74, सोशल स्टडी में प्रश्न संख्या 137, 139 और 145 में बोनस अंक दिए गए हैं। सीरिज एक्स में हिंदी में 49 व 59, उर्दू 36 व 83,संस्कृत 65, सोशल स्टडी 95, 127 व 129 में बोनस अंक दिए गए हैं। सीरीज वाय में हिंदी का प्रश्न संख्या 39 व 56, संस्कृत में 89, उर्दू में 51 व 68 और सोशल स्टडी में 100, 102 व 104 प्रश्न संख्या में बोनस दिए गए हैं। सीरीज जेड में हिंदी का प्रश्न संख्या 34 व 39, संस्कृत 70, उर्दू 78 और सोशल स्टडी प्रश्न संख्या 112, 114 व 150 में बोनस अंक दिए गए हैं।
 
बोनस अंक मिलेंगे
 
'आरटेट 2012 की उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। इसमें जिन प्रश्नों के आगे बोनस लिखा है उनमें प्रत्येक अभ्यर्थी को बोनस अंक दिए गए हैं। कुछ प्रश्नों के एक से अधिक विकल्प को सही माना गया है।'
 
मिरजूराम शर्मा
आरटेट समन्वयक व सचिव, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
 
इनके एक से अधिक विकल्प सही माने
 
लेवल वन : 
 
सीरीज डब्ल्यू- हिंदी प्रश्न 31 सी व डी और 89 में सी व डी, संस्कृत में 37 नंबर प्रश्न में सी व डी, अंग्रेजी के प्रश्न संख्या 71 में बी व सी, गुजराती में 67 में सी व डी, गणित में 106 नंबर प्रश्न में ए व सी विकल्प सही माने हैं। सीरीज एक्स के हिंदी के पेपर में 55 व 64 नंबर में सी व डी, अंग्रेजी में 81 में बीसी, संस्कृत के 60 में सी व डी, गुजराती 62 वें प्रश्न में सी व डी, वाय सिरीज में हिंदी के 39 व 66 वें प्रश्न में सी व डी, अंग्रेजी में 76 नंबर में बी व सी, गुजराती का प्रश्न 82 में सी व डी विकल्प को सही माना है। जेड सीरीज में हिंदी  में प्रश्न संख्या 43 व 87 में सी व डी, अंग्रेजी में 66 नंबर में बी व सी, संस्कृत में 48 नंबर में सी व डी और गुजराती में 96 नंबर में ए व सी विकल्प को सही माना है।
 
लेवल टू :  
 
डब्ल्यू सीरीज-हिंदी 59 व 82 में तीन, 64 में दो विकल्प सही माने हैं। संस्कृत में 71 नंबर के दो विकल्प, उर्दू के 66 में दो, गुजराती के 63 में दो, सोशल स्टडी 127,143 में दो विकल्प सही बताए गए हैं। एक्स सीरिज में हिंदी में प्रश्न संख्या 46 व 67 में तीन विकल्प, 87 में दो, संस्कृत में 80 में दो, उर्दू में 90 में दो, गुजराती के 73 में दो, सोशल स्टडी के 93 व 132 में दो-दो विकल्प सही माने हैं। वाय सीरीज में हिंदी में 34 व 87 के तीन विकल्प व 80 के दो विकल्प सही माने हैं। संस्कृत में 64 में  दो,  उर्दू 80 में दो, गुजराती में 78 में दो,  सोशल स्टडी में 98, 112 में दो दो विकल्प सही माने हैं। जेड सीरीज में हिंदी में 47 व 62 में तीन विकल्प व 71 में दो विकल्प, संस्कृत में 75 में दो, उर्दू 85 में दो, गुजराती में 88 में दो, सोशल स्टडी में107 व 148 नंबर के प्रश्नों के दो-दो विकल्प सही माने हैं।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.