विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) नेट परीक्षा 30 दिसंबर को होगी। इसके लिए शहर में 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। विवि के परीक्षा नियंत्रक एवं यूजीसी नेट परीक्षा के समन्वयक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र विवि वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर परीक्षा में साथ लेकर आएं।
इस महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए 23 पर्यवेक्षक और 1400 अधिकारी एवं कर्मी डयूटी पर तैनात रहेंगे। रोहतक परीक्षा केंद्र पर 25 हजार 112 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। उल्लेखनीय है कि परीक्षा प्रात: साढ़े नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर डेढ़ से शाम 4 बजे तक होगी।