सवर्ण गरीबों को भी मिलेगा आरक्षण : हुड्डा


मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों के आधार पर प्रदेश में पांच जातियों के अलावा ऊंची जातियों को भी आर्थिक आधार पर 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा, जिसका फायदा मेहनती गरीब बच्चों को मिलेगा। हुड्डा रविवार को अपने निवास पर बिश्नोई समाज के लोगों को संबोधित कर रहे थे। हरियाणा राज्य पिछड़ा आयोग द्वारा बिश्नोई जाति को विशेष पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने की सिफारिश को स्वीकृति देने पर समाज के लोग हुड्डा का आभार जताने पहुंचे थे। रोड बिरादरी के लोगों ने भी हुड्डा का आभार जताया है। मुख्यमंत्री ने हा कि वे जाति-पाति में विश्वास नहीं रखते और उनकी मंशा हमेशा समाज को जोड़ने की रही है। उनका प्रयास है कि हर व्यक्ति को उसका वाजिब हक मिले और उन्होंने सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को उनका हक देने का काम किया है। आरक्षण के नाम पर समाज को बांटने के प्रयासों का जिक्र करते हुए हुड्डा ने कहा कि मैं उनमें से नहीं हूं जिन्होंने स्वार्थ के चलते समाज को तोड़ने का काम किया है। मैं तो जोड़ने का काम करता हूं। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हमेशा सशक्तिकरण का एजेंडा रहा है। बिश्नोई आरक्षण संघर्ष समिति के चेयरमैन राम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा ने बिश्नोई समाज को आरक्षण देकर जो ऐतिहासिक काम किया है, वह आज तक किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया। इससे पूर्व रोड़ समाज के लोगों ने भी रोड़ जाति को विशेष पिछड़ा वर्ग में सम्मिलित करने पर मुख्यमंत्री हुड्डा का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री को आभार करने पहुंचे रोड़ समाज के प्रतिनिधि मंडल में वीरेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, सरपंच राजेंद्र सिंह, सरपंच प्रवीण दहिया, सरपंच पृथ्वी सिंह, सरपंच कृषि सिंह, पूर्व सरपंच गुलाब सिंह, पूर्व सरपंच जोगेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, पूर्व सरपंच सुरेश सिंह, बलेंद्र सिंह, हरि राम साहबा तथा बलबीर भी शामिल थे। रोड समाज के प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह कल्याण और निर्मला कल्याण ने रोड बिरादरी को आरक्षण देने पर हुड्डा का आभार जताया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार प्रो. वीरेंद्र, बिश्नोई सभा के सचिव ओमप्रकाश बिश्नोई, रामस्वरूप रतिया, आदमपुर से राजकुमार खिचड़, हनुमान, मोनू बिश्नोई, चंदुलाल, जगदीश मांझू, रंगलाल गोदारा आदि मौजूद थे

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age