प्रश्नपत्र भेजना ही भूला कुवि


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्रों में प्रश्न-पत्र नहीं पहुंच पाने की वजह से विद्यार्थी इम्तिहान नहीं दे पाए। हैरानी की बात यह है कि ऐसा पिछले चार दिन से लगातार हो रहा है। अब तक आधा दर्जन कोर्स के प्रश्न-पत्र परीक्षा केंद्र तक नहीं पहंुचे। एक परीक्षा केंद्र को प्रश्न-पत्र ई-मेल से मिले। ई-मेल से मिले प्रश्न-पत्र की फोटोस्टेट कराकर काम चलाया। प्रश्न-पत्र न पहंुचे की समस्या से वैसे तो जिले के सभी परीक्षा केंद्र परेशान हैं, लेकिन इस वजह से गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज में परीक्षार्थी इम्तिहान ही नहीं दे पाए। यहां शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से संबद्ध एमए राजनीति-शास्त्र प्रथम वर्ष, बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स व एमसीए कोर्सेज के प्रश्न-पत्र गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज स्थित केंद्र नहीं पहुंच पाए। लिहाजा, छात्र परीक्षा नहीं दे पाए। गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज के सूत्र बताते हैं कि ऐसा 10, 11, 12 व 13 दिसंबर को भी हो चुका है। इन तारीखों को प्रश्न-पत्र न पहंुच पाने के कारण परीक्षार्थी इम्तिहान नहीं दे पाए। इनमें रेगुलर, रि-अपीयर व इंप्रूवमेंट की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी शामिल हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शहर में एक अन्य परीक्षा केंद्र सीएमके कॉलेज में भी शुक्रवार को प्रश्न-पत्र नहीं पहुंच पाया। इस केंद्र की अधीक्षक नीना कालरा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कुवि के प्रश्न-पत्र समय पर नहीं मिल पाते। आज के इम्तिहान का प्रश्न-पत्र नहीं पहुंच पाया। परीक्षार्थियों के कॅरियर के मद्देनजर ई-मेल से मिले प्रश्न-पत्र से काम चलाया। उधर, गवर्नमेंट नेशनल कॉलेज की प्राचार्या डा. सुमन गुलाब का कहना है कि कुवि प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बाद भी प्रश्न-पत्र नहीं मिल रहे। पिछले चार दिन के दौरान विभिन्न कोर्सेज के आठ प्रश्न-पत्र नहीं मिलने की वजह से परीक्षा नहीं हो पाई। इस बारे में फैक्स भेज कर विश्वविद्यालय को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन, कोई समाधान नहीं मिला। कॉलेज की प्राचार्या ने बताया कि परीक्षा देने से वंचित रहे छात्रों की दोबारा परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय से अनुरोध किया गया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डा. हुकम सिंह ने बताया कि इस बारे में कॉलेज ने उन्हें सूचित नहीं किया। ई-मेल से प्रश्न-पत्र भेजने के बारे में उन्होंने कहा कि एक-आध बार ऐसा हुआ है। परीक्षा नियंत्रक ने सीक्रेसी लीक होने की आशंका को गलत बताया

See Also

Education News Haryana topic wise detail.