मोरल एजुकेशन पर जोर देगा सीबीएसई


दिल्ली में सामूहिक दुष्कर्म की घटना से चिंतित सीबीएसई के डायरक्टर विनीत जोशी ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए सीबीएसई स्कूलों में मोरल एजुकेशन पर न केवल जोर देने की कोशिश करेगा, बल्कि इसे व्यावहारिक बनाने का प्रयास भी करेगा। जोशी शनिवार को सोनीपत में रिकागनाइज्ड अनएडिड प्राइवेट एसोसिएशन (रूपसा) द्वारा आयोजित एक्सीलेंसी इन एजुकेशन कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज को बेहतर आधार देने का माध्यम रही है। अगर समाज में कुरीतियां व वारदात बढ़ी हैं तो इसके लिए जिम्मेदारी शिक्षा की गुणवत्ता में कमी को भी देनी होगी। दिल्ली में देशवासियों को हिलाकर रखने वाली इस घटना और बहुत से अन्य ऐसे मामले, जो उजागर ही नहीं हो पाते, इन तमाम घटनाओं में कहीं न कहीं आरोपियों की प्रारंभिक शिक्षा से ही व्यावहारिक ज्ञान का सही ढंग से नहीं मिल पाना प्रतीत होता है। ऐसे में शिक्षा में न केवल व्यावहारिकता बढ़ाने की कोशिश करनी होगी, अपितु नैतिक मूल्यों का स्तर भी ऊंचा रखना होगा। जोशी ने कहा कि सीबीएसई पहले भी मोरल एजुकेशन को शिक्षा में अहम स्थान देती रही हैं

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age