सेना में भी होगी ऑनलाइन भर्ती


खुली भर्ती के दौरान उमड़ने वाली भीड़ और उससे उत्पन्न समस्याओं से निजात के लिए सेना जल्द ही भर्ती प्रक्रिया में बदलाव करेगी। अब खुली भर्ती के बजाए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। प्रयोग के तौर यह प्रक्रिया पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के एक-एक भर्ती केंद्र पर फिलहाल लागू की जाएगी। सकारात्मक परिणाम आने पर सेना यही प्रक्रिया पूरे देश में लागू करेगी। सेना के विभिन्न भर्ती केंद्रों पर आने वाले युवाओं की भीड़ अव्यवस्था के चलते कई बार हिंसक हुई है। हंगामे और जान-माल के नुकसान के मद्देनजर सेना ने भर्ती व्यवस्था में फेरबदल का फैसला किया है। ऑनलाइन आवेदन के बाद अभ्यर्थी की शारीरिक क्षमता, शैक्षिक योग्यता व आयु का आकलन हो जाएगा। जो योग्य पाए जाएंगे, उन्हें प्रवेश पत्र जारी कर प्रतिदिन एक निश्चित संख्या में बुलाया जाएगा और शारीरिक परीक्षण, डॉक्यूमेंटेशन व मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया होगी

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age