अनुबंध पर लगे 2000 सहायक लाइनमैन हटाने का फरमान


दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 2007 से डीसी रेट के आधार पर अनुबंध पर नियुक्त करीब दो हजार सहायक लाइनमैनों को नौकरी से निकालने का मामला तूल पकड़ रहा है। बिजली निगम प्रबंधक व आल हरियाणा पॉवर कारपोरेशन वर्कर यूनियन आमने-सामने आ गए हैं। निगम के महाप्रबंधक (प्रशासनिक) हिसार ने 31 दिसंबर को निगम के सभी सर्कलों के महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर अनुबंध आधार पर लगे कर्मचारियों को सात दिन के अंदर नौकरी से हटाने के निर्देश जारी किए हैं। इन आदेशों के खिलाफ यूनियन ने 7 जनवरी को प्रदेश की सभी सब-डिविजन में प्रदर्शन कर कामकाज ठप करने व 15 जनवरी को डिविजन स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। यूनियन आंदोलन के अगले चरण में विभिन्न मांगों को लेकर 10 फरवरी को बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव के रेवाड़ी स्थित आवास का घेराव करेगी

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age