ट्रैफिक नियमों के बारे अनभिज्ञता से सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस पाठ्यक्रम में ट्रैफिक नियमों जैसे विषय शामिल कराना चाहती है। इस संदर्भ में प्रदेश के डीजीपी एसएन वशिष्ठ ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी सत्र से छात्रों को ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा।
गौरतलब है कि दैनिक भास्कर में 'देसां म्हं देस हरियाणा' मुहिम के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों से मिले सुझावों का एक प्रस्ताव सरकार को सौंपा था। जिसमें एक सुझाव यह भी है कि ट्रैफिक रूल्स को स्कूली पाठयक्रम में भी शामिल करना भी था। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिदिन दस से अधिक व्यक्तियों की मौत होती है और 30 व्यक्ति घायल हो जाते हैं। दुर्घटनाओं के प्रतिशत को कम करने का एकमात्र उपाय जागरूकता है। इसके अंतर्गत स्कूलों में सेमिनार के जरिए बच्चों को ट्रैफिक की जानकारी दी जाती है। विभाग का मानना है कि केवल चालान काटने से ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं कराई जा सकती। सड़क हादसों में कमी आए, इसे लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए स्कूली स्तर पर छात्रों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी पर जोर दिया गया है। इस बारे में शिक्षा विभाग को पत्र भी लिखा है। एसएन वशिष्ठ, डीजीपी हरियाणा
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment