सरकारी स्कूलों को मिलेंगे एक हजार से ज्यादा PTI


अजमेर.प्रदेश के एक हजार से अधिक स्कूलों को अब पीटीआई मिल सकेंगे। आरपीएससी ने बुधवार को 1 हजार 123 पीटीआई की नियुक्ति अनुशंसा, निदेशालय शिक्षा विभाग बीकानेर को भेज दी है। 
 
आयोग ने लंबे इंतजार के बाद पीटीआई ग्रेड सेकंड व थर्ड के चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुशंसा भेज दी है। आयोग उपसचिव के मुताबिक आयोग द्वारा पीटीआई ग्रेड सेकंड व थर्ड प्रतियोगी परीक्षा 2011 का परिणाम घोषित कर पात्रता की जांच में स्पष्ट पाए गए ग्रेड सेकंड के 145 व ग्रेड थर्ड के 978 अभ्यर्थियों की सिफारिश संबंधित विभाग को भेज दी गई है।
 
अभ्यर्थियों की सूची आयोग वेबसाइट पर उपलब्ध है।इधर तीन दिन से आयोग के समक्ष धरना दे रहे प्रदेश भर के पीटीआई अभ्यर्थियों ने बुधवार शाम को धरना समाप्त कर दिया।
 
362 की सूची बाद में 
 
उपसचिव के मुताबिक शेष प्रोविजनल/अप्राप्त एवं अपात्र रहे आवेदक पत्र ग्रेड सेकंड के 78 व थर्ड के 284 अभ्यर्थी और हैं। ये अभ्यर्थी 30 जनवरी को आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से आईडी प्रूफ के साथ उपस्थित होकर आवेदन पत्र में पाई गई कमियों की जानकारी प्राप्त कर कमी पूर्ति कर सकते हैं। ये कमियां पूरी होने के बाद ही आयोग इनकी अनुशंसा भी करेगा। 
 
धरना उठाया 
 
इधर तीन दिन से आयोग के समक्ष धरना दे रहे प्रदेश भर के पीटीआई अभ्यर्थियों ने बुधवार शाम को धरना समाप्त कर दिया। चयनित पीटीआई संघर्ष समिति के श्रवण सिंह के मुताबिक आयोग ने सभी मांगें मांग ली हैं, इसलिए धरना समाप्त कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.