RTE teacher student ratio


May 2017 : हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के द्वारा नवचयनित जेबीटी अध्यापको को स्कूल देने के लिए व गेस्ट अध्यापको की सेवाएँ जारी रखने के लिए आज अध्यापक-विधार्थी अनुपात 1:25 कर दिया गया है।



अभी हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग में 24325 जेबीटी, 2229 मुख्य शिक्षक व 6208 गेस्ट अध्यापक तथा कुल 32582 अध्यापक कार्यरत है। नए अनुपात के आधार पर प्रदेश में 40140 जेबीटी, 2380 मुख्य शिक्षक के पद होंगे ।
अब जेबीटी व मुख्य शिक्षक के कुल 42520 पद होंगें।नए पद सर्जन के बाद 9670 पद रिक्त दिखाए गए हैं। 125 विधार्थी होने पर 1 मुख्य शिक्षक का पद बनाया गया हैं।
मेवात जिले में अध्यापक-विधार्थी अनुपात RTE के अनुसार 1:30 होगा।शेष हरियाणा में नया अध्यापक-विधार्थी अनुपात इस प्रकार से रहेगा:-
1-50 : 2 जेबीटी
51-75 : 3 जेबीटी
76-100 : 4 जेबीटी
101-125: 5 जेबीटी
126-150: 6 जेबीटी+1 मुख्य शिक्षक
नए अध्यापक-विधार्थी अनुपात से नवचयनित जेबीटी को स्कूल दिए जा सकेंगे और गेस्ट अध्यापको की सेवाएँ भी जारी रह सकेंगी। नया अध्यापक-विधार्थी अनुपात बनाने के लिए नवचयनित जेबीटी अध्यापको ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। नए अध्यापक-विधार्थी अनुपात से शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार आने की सम्भावना है

============================
Haryana teacher student ratio year 2013 to 2016



See Also

Education News Haryana topic wise detail.