पार्टी नेता अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा स्कूल शिक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा भर्ती किए जा रहे टीचरों के नतीजे घोषित करने पर पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से लगाई गई रोक का स्वागत किया है। उन्होंने भर्ती बोर्ड के चेयरमैन मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के रिश्तेदार नंदलाल पूनिया को तुरंत उनके पद से हटाए जाने, अब तक सरकार द्वारा की गई भर्तियों की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच करवाने और विभिन्न अदालती फैसलों व टिप्पणियों के मद्देनजर सीएम से अपने पद से त्यागपत्र देने की मांग की है।
कोर्ट लगा चुका है फटकार!
उन्होंेने कहा कि नौकरियों के अलावा जमीन ऐक्वॉयर करने के कई मामलों में भी अदालतों ने हुड्डा सरकार के खिलाफ तल्ख टिप्पणियां की हैं। प्रदेश सरकार नौकरियों के नाम पर प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और नौकरियां सरेआम नीलाम की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर हरियाणा में मौजूदा सरकार द्वारा की गई भर्तियों और सरकार के चहेतों द्वारा नौकरियों के नाम पर पैसे लेने के आरोपों की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच करवाई जाए तो सत्तारूढ़ दल के कई नेता बेनकाब होंगे।
जनता आ चुकी है तंग, चलाएंगे जनजागरण!
उन्होंने कहा कि राज्य की जनता हुड्डा के कुशासन से तंग आ चुकी है। राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ आईएनएलडी 17 अप्रैल से जनजागरण अभियान का तीसरा चरण शुरू करने जा रही है। इस दौरान पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों की प्रदेश स्तरीय मीटिंग होंगी। इसे पार्टी के सीनियर नेता अभय सिंह चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा संबोधित करेंगे। पार्टी के खेल विंग की प्रदेश स्तरीय मीटिंग 17 अप्रैल को रोहतक में, अनुसूचित जाति सेल की बैठक 18 अप्रैल को करनाल में, बुद्धिजीवी सेल की बैठक 19 अप्रैल को अंबाला में, चिकित्सक सेल की बैठक 20 अप्रैल को सिरसा में और विश्वविद्यालय सेल की बैठक 21 अप्रैल को हिसार में होगी।
शिक्षक भर्ती बोर्ड भंग करने की मांग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment