प्राथमिक शिक्षकों ने अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की


कैथल। प्राथमिक शिक्षकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ वीरवार को जमकर नारेबाजी की। इसका नेतृत्व जिला प्रधान रोशन लाल पंवार ने किया।
शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिला महासचिव राकेश रत्न ने कहा कि सरकार और शिक्षा अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं है। शिक्षा सदन पर 66 दिनों से प्राथमिक शिक्षकों की मांगों के लेकर अनिश्चितकालीन अनशन चल रहा है लेकिन अभी तक किसी प्रकार से शिक्षकों की मांगों को माना नहीं जा रहा है। खंड प्रधान बलवान छौत ने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों, स्कूलों और उसमें पढ़ने वाले बच्चों की समस्याएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि संघ प्राथमिक स्कूलों को खत्म करना, स्कूलों का निजीकरण करना आदि का विरोध करता है। उन्होंने बताया कि मौलिक शिक्षा अधिकारी अपने कार्यालय में समय नहीं देते हैं जिसके कारण अध्यापकों की फाइलें कई-कई महीनों तक पड़ी रहती है।
संघ के द्वारा बार-बार समय लिए जाने के बाद भी अधिकारी कोई मीटिंग नहीं ले रहे हैं। इस अवसर पर उप प्रधान जगजीत फौजी, शमशेर कालियां, सतीश फ्रांसवाला, रामफल सौलंकी, जोगिन्द्र राणा, जरनैल सिंह, दर्शन सिंह, सुभाष चंद्र, नरेश सहित भारी संख्या में अध्यापक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age