अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के आवेदन पत्र पर गलत फोटो लगाने वाले परीक्षार्थी को अब दंड स्वरूप 100 रुपए शुल्क देना होगा। पात्रता प्रमाण पत्र के गलत नंबर डालने पर भी शुल्क लगेगा। शनिवार को बोर्ड की परीक्षा समिति बैठक में की गईं इन अनुशंसाओं को बोर्ड प्रबंध मंडल की मंजूरी के बाद ही लागू किया जाएगा।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ पीएस वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में परीक्षा सुधार को लेकर विचार किया गया। बोर्ड सूत्रों के मुताबिक 2014 की परीक्षाओं के आवेदन पत्र भी बोर्ड ऑन लाइन भरवाएगा। ऑन लाइन आवेदन के दौरान फोटो गलत लग जाने या अन्य त्रुटि रहने पर बोर्ड स्कूल प्रबंधन को सुधार के लिए एक मौका देगा। यदि इसके बाद भी गलती रह जाएगी तो बोर्ड 100 रुपए शुल्क वसूल करेगा। पात्रता प्रमाण पत्र में गलत नंबर का इंद्राज करने पर बोर्ड स्कूल से प्रति परीक्षार्थी 2 हजार रुपए पेनल्टी वसूल करेगा।
जन्म तिथि सुधार के लिए अब 31 दिसंबर तक आवेदन :
परीक्षार्थी के जन्म तिथि में संशोधन के लिए अब तक बोर्ड परीक्षा आवेदन पत्र की दो गुनी फीस जमा कराने की तिथि तक आवेदन लेता रहा है। अब यह आवेदन 31 दिसंबर तक ही स्वीकार किए जाएंगे। बोर्ड रिजर्व में रहने वाले एक परीक्षा प्रभारी को वीक्षक का मानदेय देगा।
एक ही कास्ट भरनी होगी :
आवेदन पत्र में परीक्षार्थी को एक ही कास्ट भरनी होगी। इस आधार पर ही स्कॉलरशिप दी जाएगी। कुछ परीक्षार्थी दो-दो कास्ट भर देते हैं। इससे स्कॉलरशिप के समय समस्या आती है।
2014 की परीक्षाएं 6 मार्च से :
बोर्ड की 2014 की सीनियर सेकंडरी परीक्षाएं 6 मार्च से और सेकंडरी परीक्षाएं 13 मार्च से शुरू होंगी। बोर्ड अगस्त में इन परीक्षाओं के आवेदन पत्र भरवाएगा।
'आज परीक्षा समिति की बैठक हुई है। बोर्ड की वित्त, पाठ्यचर्चा, मान्यता आदि समितियों की बैठक भी होना बाकी है। बोर्ड का बजट भी तैयार कराया जा रहा है। सभी समितियों की बैठक के बाद बोर्ड प्रबंध मंडल की बैठक होगी। इन सभी समितियों की अनुशंषाएं बोर्ड प्रबंध मंडल की बैठक में रखी जाएंगी।'
मिरजूराम शर्मा, सचिव,
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment