भिवानी। डॉ. अंशज सिंह ने मंगलवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव का पदभार संभाल लिया।
डॉ. सिंह 2008 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के हरियाणा कैडर के अधिकारी हैं। इससे पूर्व डॉ. सिंह महेंद्रगढ़ जिले में अतिरिक्त उपायुक्त के पद पर कार्यरत थे। बोर्ड मुख्यालय पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. सिंह ने बोर्ड अध्यक्ष डॉ. केसी भारद्वाज से मुलाकात की। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों से मीटिंग ली। उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर शैक्षिक सुधार और बोर्ड कार्यों में तेजी लाने बारे विचार विमर्श किया। नए सचिव के बोर्ड में पहुंचने पर अध्यक्ष डॉ. केसी भारद्वाज ने डॉ. अंशज सिंह का स्वागत किया।
पात्रता परीक्षा के लिए कन्फरमेशन 24 तक
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए 14 से 15 मई तक अधिकृत बैंकों में परीक्षा शुल्क की अदायगी कर चुके परीक्षार्थी शुल्क अदायगी का ब्यौरा ऑनलाइन प्रक्रिया से संबंधित वेबसाइट पर 22 से 24 मई तक सायं पांच बजे तक हासिल कर सकते हैं और इसे जिला समन्वय केंद्रों, बोर्ड मुख्यालय पर 27 मई तक जमा करवा सकते हैं।
शिक्षा बोर्ड के नए सचिव ने पदभार संभाला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment