सीबीएसई स्कूलों के कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज सुबह घोषित कर दिए गए है। बोर्ड की वेबसाइट पर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। मार्च में हुई 12वीं की परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा में 80 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है। इस बार परीक्षा में 87.8 प्रतिशत लड़कियों को कामयाबी हासिल हुई है।
सीबीएसई बारहवीं में भोपाल से ऋषभ मित्तल ने पीसीएम संकाय से शहर में टॉप किया है। राजीव गांधी स्कूल के छात्र ऋषभ ने 97.4 प्रतिशत हासिल किए हैं। सेंट जोसफ को-एड स्कूल में कॉमर्स संकाय के स्टूडेंट्स नंदिता मसंद और ऋषभ गुप्ता 97.2 और कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा प्रज्ञा शर्मा 97.2 प्रतिशत हासिल कर शहर में दूसरा स्थान हासिल किया है।
97 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं, डीपीएस के ध्रुव सिंह चौधरी। साल 2011 में पी सीएम ग्रुप ने टॉप किया था, वहीं साल 2012 में कॉमर्स संकाय ने, लेकिन इस साल परिणाम फिर बदला और पी सीएम ग्रुप ने दुबारा अपनी जगह हासिल की।
बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी एम.एल. चौहान ने बताया कि बोर्ड के अजमेर रीजन के तहत मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और दादर नागर हवेली क्षेत्र में 1129 स्कूल हैं। 12वीं क्लास एग्जाम में रीजन के 1,01,738 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। इनमें करीब 94,279 नियमित और 7,459 प्राइवेट हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि सीबीएसई बोर्ड 10 वीं क्लास का रिजल्ट बाद में घोषित कर रहा है।
रिजल्ट देखने के लिए यहां click करें ...
http://cbseresults.nic.in/class12/cbse122013.htm
CBSE result
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment