एचटेट परीक्षा अब 25, 26 जून को
• अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़ (ब्यूरो)। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) अब 2 जून के बजाय 25 और 26 जून को होगी। इसके साथ ही यह परीक्षा अब डेढ़ घंटे के बजाय ढाई घंटे की होगी। यह फैसला हरियाणा सरकार ने बुधवार को किया है। हरियाणा स्कूल एजूकेशन बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। अमर उजाला ने यह मामला उठाया था कि केंद्रीय टेस्ट (सीटेट) और पंजाब टेस्ट (पीटेट) में परीक्षा का समय ढाई घंटे है लेकिन हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डेढ़ घंटे का समय तय किया है।
बोर्ड के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि एचटेट परीक्षा 2 जून से 25, 26 जून को करवाने का फैसला प्रदेश में नगर निगम चुनाव के कारण किया है। इसके अलावा सेकेंडरी एजूकेशन विभाग से अनुमोदन मिलने के बाद परीक्षा अवधि एक घंटा बढ़ाई गई है। प्रवक्ता ने बताया कि एचटेट परीक्षा अब पीजीटी लेवल तीन 25 जून को सुबह 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक होगी। प्राइमरी टीचर लेवल एक परीक्षा 26 जून को सुबह 10:30 से दोपहर 1:00 बजे तक होगी और टीजीटी लेवल दो परीक्षा 26 जून को दोपहर 3:00 से शाम 5:30 बजे तक होगी।
एचटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई को शाम पांच बजे बंद हो गए। एचटेट परीक्षा में आवेदन करने के लिए पीजीटी के लिए अंग्रेजी विषय जरूरी, टीजीटी सोशल स्टडी के लिए इतिहास या भूगोल जरूरी करने जैसी कई शर्तें लगा रखी थीं।
नतीजतन योग्य होते हुए भी लाखों पात्र यह आवेदन नहीं कर पाए। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल और मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल ओएसडी एमएस चोपड़ा से भी पात्र अध्यापक संघ ने मांग पत्र दिया था लेकिन 15 दिन में सरकार फैसला नहीं कर पाई। अब ऑनलाइन आवेदन ही बंद हो गए हैं।
HTET
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment