रोहतक ! एमपीएड को शिक्षक भरती बोर्ड ने नकारा !
इंटरव्यू दे चुके अभ्यर्थियों को भेजे आवेदन रद के पत्र
अभ्यर्थियों में रोष, शिक्षा मंत्री से मिलकर लगाई गुहार
एचटेट और प्रदेश के विश्वविद्यालयों में मान्य एमपीएड
अमर उजाला ब्यूरो
झज्जर। हरियाणा टीचर भर्ती बोर्ड द्वारा एमपीएड
को फिजीकल एजुकेशन के समकक्ष नहीं मानने के कारण ऐसे
उम्मीदवारों को बोर्ड ने अयोग्य करार दिया है। इसे लेकर एमपीएड
पास अभ्यर्थियों में भारी रोष है। खास बात यह भी हैै कि प्रदेश के
तीनों विश्वविद्यालयों में एमपीएड पाठ्यक्रम उपलब्ध है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा ली जाने
वाले एचटेट में भी एमपीएड को योग्यता माना गया है लेकिन
शिक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा इसे योग्यता नहीं मानने से अभ्यर्थी खुद
को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इधर, शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन
दिया है कि वे इस संबंध में बोर्ड से बात करेंगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शिक्षा विभाग में टीचर की नियुक्ति के
लिए एचटेट होना अनिवार्य है। लेकिन नौकरी के लिए इस अनिवार्य
शिक्षा को प्रदेश का शिक्षक भर्ती बोर्ड नकारता रहा है।
ऐसी ही समस्या अब एमपीएड के लिए भी हो गई है। फिजीकल
एजुकेशन टीचर के लिए जो एमपीएड पास अभ्यर्थी साक्षात्कार दे
चुके हैं, शिक्षक भरती बोर्ड द्वारा अब उन्हें इस पद के लिए अयोग्य
बताया जा रहा है। शिक्षक भरती बोर्ड की ओर से साक्षात्कार दे
चुके आवेदकों के पास पत्र पहुंचे हैं जिनमें उनके आवेदन रद किए जाने
की बात कही गई है।
इसी के चलते अभ्यर्थी रविवार को शिक्षा मंत्री के निवास पर उनसे
मिले और अपनी समस्या रखी। इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने
बताया कि एमपीएड पास अभ्यर्थी उनसे मिले हैं और उन्होंने इस संबंध
में बोर्ड के चेयरमैन से बात की है। कुछ अन्य विषयों को लेकर भी कुछ
दिक्कतें सामने आई हैं, जिनका समाधान कराने की कोशिश
की जा रही है।
इंटरव्यू दे चुके अभ्यर्थियों को भेजे आवेदन रद के पत्र
अभ्यर्थियों में रोष, शिक्षा मंत्री से मिलकर लगाई गुहार
एचटेट और प्रदेश के विश्वविद्यालयों
अमर उजाला ब्यूरो
झज्जर। हरियाणा टीचर भर्ती बोर्ड द्वारा एमपीएड
को फिजीकल एजुकेशन के समकक्ष नहीं मानने के कारण ऐसे
उम्मीदवारों को बोर्ड ने अयोग्य करार दिया है। इसे लेकर एमपीएड
पास अभ्यर्थियों में भारी रोष है। खास बात यह भी हैै कि प्रदेश के
तीनों विश्वविद्यालयों
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा ली जाने
वाले एचटेट में भी एमपीएड को योग्यता माना गया है लेकिन
शिक्षक भर्ती बोर्ड द्वारा इसे योग्यता नहीं मानने से अभ्यर्थी खुद
को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इधर, शिक्षा मंत्री ने उन्हें आश्वासन
दिया है कि वे इस संबंध में बोर्ड से बात करेंगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शिक्षा विभाग में टीचर की नियुक्ति के
लिए एचटेट होना अनिवार्य है। लेकिन नौकरी के लिए इस अनिवार्य
शिक्षा को प्रदेश का शिक्षक भर्ती बोर्ड नकारता रहा है।
ऐसी ही समस्या अब एमपीएड के लिए भी हो गई है। फिजीकल
एजुकेशन टीचर के लिए जो एमपीएड पास अभ्यर्थी साक्षात्कार दे
चुके हैं, शिक्षक भरती बोर्ड द्वारा अब उन्हें इस पद के लिए अयोग्य
बताया जा रहा है। शिक्षक भरती बोर्ड की ओर से साक्षात्कार दे
चुके आवेदकों के पास पत्र पहुंचे हैं जिनमें उनके आवेदन रद किए जाने
की बात कही गई है।
इसी के चलते अभ्यर्थी रविवार को शिक्षा मंत्री के निवास पर उनसे
मिले और अपनी समस्या रखी। इस संबंध में शिक्षा मंत्री ने
बताया कि एमपीएड पास अभ्यर्थी उनसे मिले हैं और उन्होंने इस संबंध
में बोर्ड के चेयरमैन से बात की है। कुछ अन्य विषयों को लेकर भी कुछ
दिक्कतें सामने आई हैं, जिनका समाधान कराने की कोशिश
की जा रही है।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment