हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की १०वीं-१२वीं कक्षा के गिरते परिणाम पर शिक्षा मंत्री ने आला अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने पूछा है कि आखिर रिजल्ट इतना कम क्यों आया। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि ग्रेस मार्क प्रणाली समाप्त कर दी है। अब हर स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल और थ्योरी में अलग-अलग से पास करना होगा। उन्होंने कहा कि रिजल्ट व शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए शिक्षकों को ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसके लिए शिक्षा अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान झज्जर में चार वर्षीय समेकित प्रशिक्षण कोर्स आरंभ किए जाने हैं।
इसके अतिरिक्त, जींद में एक राष्ट्र स्तरीय अध्यापक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित
किया जाना है।
उन्होंने कहा कि हम सुधार सुनिश्चित करेंगे और सफलता हासिल करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment