•कुंदन तिवारी
फरीदाबाद। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटैट) के लिए 2,500 फर्जी आवेदन हुए हैं। इस संख्या ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की नींद उड़ा दी है।
फर्जी आवेदन करने वाले लोगों ने बोर्ड को ऑनलाइन व ऑफलाइन फीस की बैंक रसीद भी उपलब्ध कराई है, लेकिन बैंक की ओर से हरियाणा बोर्ड को जो डेटा सौंपा गया है उसमें इन आवेदकों का अता पता ही नहीं है।
ऐसे में इतनी बड़ी संख्या को लेकर बोर्ड अधिकारी चक्कर में फंस गए हैं कि वह इन आवेदकों का क्या करें और आवेदकों की सत्यता को कैसे जांचे। इसके लिए बोर्ड ने योजनाबद्ध तरीके से काम किया है। पहले फर्जी आवेदकाें की जिलावार सूची तैयार हो रही है, जिसे जल्द ही बोर्ड की साइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। उसके बाद प्रत्येक जिले के फर्जी आवेदकाें को 13 जून की शाम पांच बजे तक बोर्ड समन्वयक कार्यालय पर आने का फरमान सुनाया गया है। इसमें बैंक भुगतान संबंधित ई-चालान व बैंक से परीक्षा शुल्क प्राप्ति की लिखित पुष्टि जमा करवानी होगी।
अगर ऐसे आवेदकों ने समय पर अपने साक्ष्य बोर्ड को नहीं सौंपे, तो 14 जून को उनके प्रवेश पत्र को बोर्ड की साइट पर अपलोड नहीं किया जाएगा।
एचटैट परीक्षा के लिए अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति व अशक्त आवेदकों को नोटिस भेजा है कि वह इस आवेदन के लिए सामान्य श्रेणी के पात्र हैं। ऐसे में 13 जून तक फीस का अंतर जमा कराएं वरना उनका प्रवेश पत्र साइट पर लोड नहीं किया जाएगा। इन दोनों श्रेणी के आवेदकों को छूट देने की सुविधा केवल हरियाणा के लिए है।
\
इस श्रेणी के 2000 आवेदक शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं।
बोर्ड की ओर से निर्धारित की गई समय सीमा पर अगर आवेदकों ने निर्देशों का पालन नहीं किया, तो आवेदन रद्द समझे जाएंगे। वह परीक्षा में बैठने नहीं पाएंगे।
-मोहिंदर पाल सिंह, संयुक्त सचिव हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड
•बोर्ड ने 13 जून तक ऐसे आवेदकों से मांगे साक्ष्य
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment