रिक्त पदों पर लगाएं जाएंगे एबीआरसी
भास्कर न्यूज -!- सिरसा
एक पखवाड़े से नियुक्त का इंतजार कर रहे एबीआरसी ((स्कूली टीचर्स)) को शीघ्र ही स्टेशन मिलने की उम्मीद है। इन अध्यापकों को स्कूलों में रिक्त स्थानों पर समायोजित किया गया जाएगा। विभाग ने ऐसे स्कूलों की लिस्ट तलब की है, जहां गणित, संस्कृत और हिंदी जैसे विषयों की सीटें खाली पड़ी हैं। अगर किसी स्कूल में गेस्ट टीचर कार्यरत है तो उस सीट को बतलाते हुए रिपोर्ट भेजने को कहा गया है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2009 में सहायक खंड संसाधन समन्वयक((एबीआरसी)) की नियुक्ति की गई थी। इसमें पूरे प्रदेश में 710 एबीआरसी को अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया गया था। लेकिन किसी कारण से केवल 300 एबीआरसी ही नियुक्त किए जा सके। इन जगहों पर प्रतिपूर्ति के लिए सरकारी स्कूलों में कार्य कर रहे मिडिल शिक्षकों को लगाया गया था। जिसमें पूरे रा\'य में करीब 800 शिक्षकों को एबीआरसी का कार्य सौंपा गया था। सिरसा जिले में 38 शिक्षक एबीआरसी के पद पर नियुक्त थे। स्कूलों और विभाग के बीच एक कड़ी के रूप में होने के कारण यह एक महत्वपूर्ण पद माना जा रहा था। इसलिए अध्यापकों ने भी इस प्रतिनियुक्ति के लिए अपनी रुचि
दिखाई। तभी से ये एबीआरसी एसएसए की विभिन्न योजनाओं के साथ साथ शिक्षा विभाग की अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे थे।
अकेले सिरसा में 38 टीचर्स हैं, जो बतौर एबीआरसी कार्य कर रहे थे। जिन स्कूलों से ये अधिकारी स्थानांतरित हुए थे, वहां रिक्त रिक्त होने के कारण अन्य टीचर को \'वाइन कर दिया गया है। ऐसे में इन शिक्षकों को समायोजित करना खुद विभाग के लिए परेशानी बना हुआ था। स्कूलों में सीटें खाली न होने के कारण विभाग ने आगामी आदेशों तक जिला मुख्यालय पर इन अध्यापकों को हाजिरी लगाने के निर्देश दिए थे। स्टेशन न मिलने के कारण इन अध्यापकों में भी भारी रोष था। इसी विरोध को देखते हुए विभाग ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। जिससे इन शिक्षकों को समायोजित किया जा सके।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी डॉ. मधु मित्तल का कहना है कि विभाग द्वारा मांग गए रिपोर्ट को तैयार किया जा रहा है। इस रिपोर्ट में गेस्ट टीचर की भी संख्या व स्टेशन दर्शाया जाएगा। ताकि शिक्षकों को समायोजित करने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment